UP Weather: देश के कई राज्यों में मुसलाधार बारिश का दौर जारी है, जिससे आम जनजीनव अस्त-व्यस्त हो गया है. यूपी में भी भारी बारिश ने तबाही मचा रखी है. कई जिलों में बाढ़ से हालात हो गए हैं और घर में पानी घुसने लगा है. यूपी की प्रमुख नदियां उफना गई हैं. इसी बीच मौसम विभाग ने यूपी के 40 से ज्यादा जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मौसम विभाग ने जानकारी दी कि दक्षिण पश्चिम उत्तर प्रदेश में बना गहरे दबाव का क्षेत्र कमजोर पड़ गया है. यह पश्चिम और उत्तर-पश्चिम दिशा की ओर बढ़ेगा और कमजोर होकर 24 घंटे में कम दबाव के क्षेत्र में बदलेगा. विभाग के अनुसार, 23 अगस्त को प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश भी हो सकती है. वहीं, अगले 12 घंटों के दौरान दक्षिण उत्तर प्रदेश के आसपास के इलाकों में 30-40 से 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की संभावना है और अगले 24 घंटों के दौरान दक्षिण उत्तर प्रदेश में 25-35 किमी प्रति घंटे से 45 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है.


लगातार बारिश बांधों का जलस्तर बढ़ा
ललितपुर और सीमावर्ती मध्यप्रदेश के इलाकों में हो रही लगातार बारिश के चलते ललितपुर जिले में स्थित सभी बांधों का जलस्तर बढ़ गया है. इसको देखते हुए बेतवा नदी पर स्थित राजघाट और माताटीला बांध से पहले से भारी मात्रा में लगातार पानी छोड़ा जा रहा है. इसके चलते जिला प्रशासन ने निचले इलाकों में अलर्ट जारी किया है और नदी, तालाबों से दूर रहने के निर्देश दिए गए हैं.


गांव में बाढ़ के बने हालात, फसलें हुई जलमग्न
कुदरत के कहर ने ऐसी बारिश बरसा कर कहर बरपाया की कई लोगो को जिंदगी पानी मे तबाह हो गई. साथ ही गंगा के बढ़ते जलस्तर से बेतहाशा बारिश के बाद गंगा का जलस्तर तेज़ी से बढ़ रहा है और यही वजह है कि गंगा किनारे व खादर इलाकों में दर्जन भर से ज्यादा गांव में सड़कों से लेकर खेत खलियान तक गंगा का पानी जमा हो गया है. गंगा के रौद्र रूप को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने मंदिर मस्जिदों में गंगा के पार न जाने की अपील भरा ऐलान कराया है.