Rain Alert in UP : यूपी में भीषण गर्मी से राहत मिलती दिख रही है. बुधवार को झांसी, आगरा समेत कई जिलों में बारिश के साथ ओले भी गिरे. इतना ही नहीं आगरा में आकाशीय बिजली गिरने से एक युवक की मौत भी हो गई. मौसम विभाग ने अगले दो दिनों तक ऐसे ही मौसम रहने का अनुमान जताया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कल से दिखेगा मौसम में बदलाव 
लखनऊ स्थित आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, प्रदेश की राजधानी लखनऊ, कानपुर, वाराणसी, प्रयागराज, बरेली समेत कुल 35 जिलों में प्री मानसून बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. इन जिलों में गुरुवार तक बारिश की संभावना है. इस दौरान कुछ इलाकों में तेज आंधी भी चल सकती है. कहीं-कहीं बिजली गिरने का भी अनुमान जताया गया है. 


यह है असली वजह 
मौसम में होने वाले बदलाव का कारण बंगाल की खाड़ी के ऊपर बन रहे ‘चक्रवात मोका’ के चलते हुआ है. वहीं, राज्य के दक्षिणी भाग समेत कुछ हिस्सों में 17 मई को बारिश की संभावना जताई गई है. साथ ही पश्चिमी यूपी के जिलों में मौसम शुष्क रहने का अनुमान भी लगाया गया है. 


इन दिन यूपी में प्रवेश कर सकता है मानसून 
मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, केरल में मानसून 4 दिन लेट होने का असर उत्‍तर प्रदेश में भी दिख सकता है. अनुमान है कि यूपी में 8 जून तक मानसून प्रवेश कर सकता है. जलवायु परिवर्तन की वजह से बारिश के दिन कम हो गए हैं. पहले यहां 35 दिन बारिश होती थी, वहीं अब 25 से 27 दिन ही बारिश होती है. 


WATCH: Aligarh: इस ऐतिहासिक हनुमान मंदिर में अब भक्तों की एंट्री का नया ड्रेस कोड लागू, मुसलमानों को लेकर भी जारी हुआ फरमान