Holi Rain Alert : होली के रंग में पड़ेगा भंग, यूपी और उत्तराखंड के किन इलाकों में होगी बारिश, कहां खिलेगी धूप जानें मौसम का हाल
Holi Rain Alert : नोएडा और पश्चिमी यूपी के कुछ इलाकों में हल्की बारिश होने की संभावना है. यूपी के ज्यादातर इलाकों में मौसम शुष्क रहेगा. रविवार को राजधानी लखनऊ में न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस जबकि अधिकतम 32 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
UP Weather Update : होली की तैयारियां जोरों पर है. ऐसे में मौसम होली के रंग को फीका कर सकता है. मौसम विभाग के मुताबिक, होली पर देश के कई हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है. इससे गर्मी से राहत भी मिल सकती है, लेकिन त्योहार के रंग में भंग पड़ जाएगा. पश्चिमी यूपी के कुछ इलाकों में गरज के साथ बौंछारें पड़ने और ओलावृष्टि की संभावना जताई गई है.
गर्मी से मिलेगी राहत
भारतीय मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, मार्च महीने पड़ रही तेज गर्मी के बीच कुछ राज्यों के लिए अच्छी खबर है. यूपी, उत्तराखंड, राजस्थान समेत कई राज्यों में आने वाले दिनों में बारिश पड़ने की उम्मीद है. मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि होली के आसपास ही कुछ राज्यों में बारिश हो सकती है. खासकर ऐसी भविष्यवाणी देश के पश्चिमी और मध्य हिस्सों के लिए की गई है.
8 मार्च तक बारिश की संभावना
भारतीय मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक, 8 मार्च तक राजस्थान, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ और गुजरात जैसे राज्यों में हल्की से लेकर मध्यम गरज के साथ छींटे पड़ सकते हैं या बारिश हो सकती है. ऐसी स्थिति पूर्वी राजस्थान, पश्चिमी मध्य प्रदेश, गुजरात, मराठवाड़ा और मध्य महाराष्ट्र में होली तक देखी जा सकती है.
तेज हवा चल सकती है
वहीं, लखनऊ स्थित आंचलिक मौसम केंद्र का कहना है कि पश्चिमी विक्षोभ की वजह से मौसम में बदलाव नजर आएगा. इन परिस्थितियों के चलते अगले दो दिनों तक 20 से 30 किलोमीटर की रफ्तार वाली हवा भी चल सकती है. इससे तापमान में बढ़ोतरी देखी जा सकती है.
फरवरी अधिक गर्म रहा
वहीं, मौसम विभाग ने जम्मू व लद्दाख में 5 से 7 मार्च और हिमाचल प्रदेश व उत्तराखंड में 5, 8 और 9 मार्च को हल्की बारिश व बर्फबारी के आसार हैं. मौसम विभाग की मानें तो इस बार फरवरी महीना पिछले साल की तुलना में अधिक गर्म रहा है. सूरज की तपिश का यह सिलसिला अब लगातार बढ़ता ही जाएगा.
WATCH: देखें 6 से 12 मार्च तक का साप्ताहिक राशिफल, बनेंगे बिगड़े काम या मुश्किलें रहेंगी बरकरार