OTS Scheme: यूपी में बिजली बिल बकायदारों के लिए बड़ी खबर है. उनके लिए सरकार की तरफ से एकमुश्त समाधान योजना (One Time Settlement Scheme, OTS) लागू की गई है. यह योजना 30 जून तक लागू रहेगी, जिसमें किसानों, व्यापारियों और घरेलू उपभोक्ताओं को लाभ मिलेगा. बता दें, सीएम योगी की पहल पर सरकार ने बीते मंगलवार बिजली उपभोक्ताओं के लिए इस स्कीम की शुरुआत की है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इन लोगों का रखा गया ध्यान
एनर्जी मिनिस्टर एके शर्मा ने बीते मंगलवार ही बताया था कि एकमुश्त समाधान योजना में डोमेस्टिक कंज्यूमर्स को और किसानों को विशेष तौर पर ध्यान में रखा गया है. 5KW तक के भार वाले घरों में, ट्यूब वेल्स और कमर्शियल यूजर्स को सरचार्ज में 100% छूट दी जाएगी. 


Petrol Diesel Price: जारी हुए पेट्रोल डीजल के आज के ताजा रेट, जानें लखनऊ से लेकर मेरठ तक तेल के ताजा भाव


6-12 किस्तों में कर सकते हैं भुगतान
ऊर्जा मंत्री द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, जिन उपभोक्ताओं का 1 लाख रुपये तक का बिल बकाया है, उन्हें 6 किस्तों में पेमेंट करने की सुविधा दी जाएगी. वहीं, एक लाख रुपये से ज्यादा बकाया रखने वाले कंज्यूमर्स को 12 किस्तों में भुगतान करने का मौका मिलेगा.


ऑनलाइन पेमेंट भी किया जा सकेगा
जानकारी के लिए बता दें कि OTS स्कीम में रजिस्ट्रेशन कराने के लिए कोई फीस भरने की जरूरत नहीं होगी. इसके तहत सीधे छूट मिलेगी, जिसका लाभ कंज्यूमर्स उठा सकते हैं. बकाया बिल का भुगतान UPPCL की वेबसाइट www.upenergy.in पर किया जा सकता है. इसके अलावा, अपने बिजली घर जाकर भी बिल जमाया कराया जा सकता है. 


Gold-Silver Price Today: सोना और चांदी के भाव में आई गिरावट, जानें आज क्या हुई कीमत


जाहिर है कि सरकार की यह मुहिम ऐसे लोगों को आराम पहुंचाएगी, जो खराब आर्थिक स्थिति के चलते बिल जमा नहीं करा पाए हैं.


WATCH LIVE TV