UPPSC PCS Result 2021: PCS की परीक्षा पास कर ड्राइवर का बेटा बना SDM, 40वीं रैंक की हासिल!
UPPSC PCS Final Result 2021: बहराइच के रहने वाले कल्याण सिंह मौर्य ने PCS की परीक्षा में 40वीं रैंक हासिल कर SDM पद के लिए चयनित हुए हैं. जिनके पिता जवाहर लाल मौर्य बहराइच के जिलाधिकारी के वाहन चालक हैं.
राजीव शर्मा/बहराइच: यूपी के बहराइच बेटे ने पूरे प्रदेश में जिले का नाम रौशन किया है. फखरपुर थाना क्षेत्र निवासी कल्याण सिंह ने UP PCS की परीक्षा में 40 वीं रैंक लाया है. कल्याण सिंह मौर्य के पिता जवाहर लाल मौर्य बहराइच में जिलाधिकारी के वाहन चालक हैं, जबकि मां का तकरीबन 5 वर्ष पहले निधन हो चुका है. जब PCS की परीक्षा के परिणाम में कल्याण सिंह मौर्य का नाम 40 वीं रैंक में आ गया और बेटे को SDM बनने की खबर मिलते ही पिता की आंखों में खुशी के आंसू आ गए.
पढ़ाई लिखाई में नहीं आने दी कोई कमी
फखरपुर क्षेत्र के केतारपुरवा तखवा गांव निवासी कल्याण सिंह मौर्य ने PCS की परीक्षा पास कर बहराइच का मान बढ़ाया है. डीएम की गाड़ी चलाने वाले ड्राइवर पिता का सपना था कि उसका बेटा भी अफसर बने, जिसके लिए बेटे की पढ़ाई लिखाई में उन्होंने कोई कमी आड़े नहीं आने दी. बेटे ने भी अपने पिता का मान सम्मान बढ़ाने के लिए जी तोड़ मेहनत कर SDM बनकर कामयाबी की मिसाल कायम की. माता पिता की इच्छा के अनुरूप प्रशासनिक सेवा में जाने का मन में संकल्प लेकर कल्याण सिंह अपने कड़े संघर्षों की बदौलत SDM के पद पर चयनित होने में कामयाब हुए हैं.
पिता हैं ड्राइवर
कल्याण सिंह इस समय एनटीपीसी (NTPC) में सहायक प्रबंधक पद पर सोलापुर मुंबई में कार्यरत हैं. पिता जवाहर लाल मौर्य जिलाधिकारी बहराइच के ड्राइवर पद पर तैनात हैं. जबकि मां का करीब 5 वर्ष पहले निधन हो चुका है. पिता के परिश्रम और कल्याण की लगन और मेहनत से यह सब संभव हुआ है. कल्याण सिंह की प्रारंभिक पढ़ाई बहराइच से हुई है. उन्होंने आगे की पढ़ाई बीएचयू बनारस की. फिर दिल्ली आईआईटी कॉलेज में एमएससी करने चले गए, वहीं से उनकी एनटीपीसी मे नौकरी लग गई.
एनटीपीसी में नौकरी हासिल करने के बाद भी कल्याण सिंह लगतार पढ़ाई करते रहे. इस दौरान वह पीसीएस की परीक्षा की भी तैयारी करते रहे, क्योंकि वह प्रशासनकि सेवा में जाना चाहते थे. अपनी लगन और मेहनत के बल पर कल्याण सिंह ने यह मुकाम भी बुधवार को हासिल कर लिया. पीसीएस का परीक्षा परिणाम निकला तो परिवार में जश्न का माहौल बन गया. कल्याण अपनी सफलता का पूरा श्रेय अपने पापा, मां व बड़े भाई संजय सिंह मौर्या व गुरुजनों को दिया है.
Renuka Panwar Ka Dance: रेणुका पंवार ने रेड सूट पर किया धमाकेदार डांस, वीडियो पर हो रही व्यूज की बारिश