UPSC Result 2021: संघ लोक सेवा आयोग ने 2021 सत्र का रिजल्ट किया घोषित किया है. सिविल सेवा परीक्षा 2021 के नतीजों की घोषणा आज कर दी गई है. आयोग द्वारा जारी रिजल्ट में श्रुति शर्मा ने पहली रैंक हासिल की है. वहीं दूसरी पोजीशन अंकिता अग्रवाल और थर्ड पोजीशन पर गामिनी सिंगला को मिली है.



COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 


सिविल सेवा परीक्षा 2021 में  श्रुति शर्मा (Shruti Sharma UPSC Topper) ने यूपीएससी परीक्षा टॉप की है. श्रुति यूपी के बिजनौर की रहने वाली हैं. वहीं, रिजल्ट आने के बाद उनके परिवार में खुशी की लहर है. बता दें कि श्रुति शर्मा का रोल नंबर 0803237 है. फिलहाल, श्रुति दिल्ली के जामिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी से पढ़ाई कर रही हैं.


दरअसल, यूपीएससी ने सीएसई 2021 के लिए नोटिफिकेशन 4 मार्च 2021 को जारी करते हुए पंजीकरण शुरू किया था. आवेदन की आखिरी तारीख 24 मार्च 2021 थी. इसके बाद प्रारंभिक परीक्षा 27 जून 2021 को आयोजित की गई थी, जिसके नतीजों की घोषणा 29 अक्टूबर 2021 को की गई. इसके बाद मेन्स परीक्षा 7 से 16 जनवरी 2022 को आयोजित की गई और परिणाम 17 मई को जारी हुए. आज इसका अंतिम परिणाम घोषित किया गया.