UPSSSC PET Result 2022 Released: यूपी पीईटी देने वाले उम्मीदवारों के जरूरी खबर है. यूपी पीईटी 2022 का रिजल्ट (UP PET 2022 Result)  जारी कर दिया गया है. उम्मीदवार यूपीएसएसएससी की ऑफिशिलयल वेबसाइट upsssc.gov.in जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं, साथ ही यूपी पीईटी स्कोर कार्ड 2022 (UP PET Score Card 2022 Download) डाउनलोड भी कर सकते हैं, नीचे इसका प्रोसेस दिया गया है.  


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

UPSSSC PET Result 2022: 25 लाख ने दी थी परीक्षा
अक्टूबर 2022 में आयोग ने उत्तर प्रदेश के विभिन्न विभागों में ग्रुप सी की भर्ती के लिए  प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (PET) का आयोजन किया था. जिसमें शामिल होने वाले अभ्यर्थी अब रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. एग्जाम के लिए करीब 37 लाख अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. 16 और 17 अक्टूबर 2022 को आयोजित हुई परीक्षा में करीब 25 लाख उम्मीदवारों ही शामिल हुए थे.


यूपीएसएसएससी ने 13 दिसंबर को यूपी पीईटी आंसर-की (UP PET 2022  Answer Key) जारी की थी. साथ ही परीक्षा में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स से 22 दिसंबर तक आपत्तियां मांगी थीं. इसके बाद 10 जनवरी 2023 को आयोग के द्वारा संसोधित आंसर-की (UP PET 2022 Rewised Answer Key) जारी कर दी गई थी. उम्मीदवार इसी यूपी पीईटी स्कोर कार्ड के जरिए उत्तर प्रदेश के विभिन्न विभागों द्वारा आयोजित की जाने वाले भर्तियों की मुख्य परीक्षा/कौशल परीक्षा में शामिल हो सकेंगे. 


How To Download UP PET Score Card 2022: ऐसे डाउनलोड करें यूपी पीईटी 2022 स्कोर कार्ड
1- सबसे पहले UPSSSSC की ऑफिशियल वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाएं.
2- यहां होमपेज पर दिए गए UPSSSC PET रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
3- इसके बाद आपको लॉगिन डिटेल्‍स दर्ज करनी होगी और सब्‍मिट पर क्लिक करना होगा.
4-  प्रोसेस कंप्लीट करते ही आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा.
5 - भविष्य के लिए रिजल्ट की कॉपी आप अपने पास डाउनलोड कर रख लें.