UPTET 2021 Exam Postponed: UPTET 2021 को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. आज होने वाला UPTET Exam रद्द कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि पेपर लीक होने की वजह से परीक्षा रद्द हो गई है. इसी के साथ सॉल्वर गैंग के 10 से ज्यादा मेंबर्स भी गिरफ्तार कर लिए गए हैं. फिलहाल, एसटीएफ मामले की जांच में जुटी है. हिंसा की आशंका को देखते हुए परीक्षा के सभी सेंटर्स पर फोर्स तैनात कर दी गई है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, मथुरा, गाजियाबाद, बुलंदशहर के व्हाट्सएप ग्रुप पर वायरल हुआ था पेपर. वहीं, बताया जा रहा है कि एक महीने बाद दोबारा परीक्षा आयोजित की जाएगी. साथ ही, अभ्यर्थियों को दोबारा कोई भी फीस नहीं देनी होगी. 


पहली पारी की परीक्षा चल रही थी, तभी रद्द हुआ एग्जाम
10.00 बजे पहली पारी शुरू हो गई थी, लेकिन अचानक परीक्षा रद्द करने का फैसला ले लिया गया. परीक्षा को लेकर बहुत तैयारियां की गई थीं, लेकिन अब सुरक्षा को लेकर कई सवाल खड़े हो गए हैं. अधिकारी-कर्मचारी संदेह के घेरे में हैं. जल्द ही जांच कर जिम्मेदार अफसरों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.


मायूस हुए अभ्यर्थी
दूसरी पाली की परीक्षा देने के लिए भी अभ्यर्थी तमाम शहरों से अपने सेंटर्स पर पहुंचे हैं. अब वह मायूस होकर केंद्रों के गेट के बाहर खड़े हैं. कई कैंडिडेट और उनके रिश्तेदार गेट के बाहर खड़े हैं, जिन्हें अभी तक जानकारी भी नहीं मिल सकी है. बताया जा रहा है, लॉ एंड ऑर्डर न बिगड़े, इसलिए अभी अभ्यर्थियों को जानकारी नहीं दी गई है. कहा गया है कि स्टेप बाय स्टेप सेंटर्स पर एक-एक कर के जानकारी दी जाए.


अभ्यर्थियों को भेजा जा रहा है वापस
प्रशांत कुमार एडीजी लॉ एंड ऑर्डर से बात करते हुए उन्होंने बताया कि सरकार हमेशा से ही हर परीक्षा को पारदर्शी तरीके से कराने की कोशिश करती है. ऐसे में अगर कोई गड़बड़ी होती है तो एग्जाम तुरंत रद्द कर दिया जाता है. अब यह एग्जाम दोबारा होगा. अभी सभी अभ्यर्थियों को अधिकारियों की मदद से वापस भेजा जा रहा है और उनसे अपील की जा रही है कि अगले महीने दोबारा आएं और एग्जाम दें. लॉ एंड ऑर्डर की व्यवस्था न बिगड़े, इसका खास ख्याल रखा जा रहा है.


अपडेट के लिए बने रहिए हमारे साथ...


WATCH LIVE TV