UPTET Paper Leak Case: UP STF को बड़ी सफलता, TET परीक्षा में पेपर आउट कराने वाला आरोपी गिरफ्तार
Lucknow News: यूपी टीईटी पेपर लीक मामले में यूपी एसटीएफ को बड़ी सफलता हाथ लगी है. STF ने पेपर आउट कराने वाले गिरोह के सदस्य हृदेश कुमार को लखनऊ से गिरफ्तार किया है. जिसके पास से कई अहम दस्तावेज बरामद किए गए हैं.
लखनऊ: यूपी शिक्षक पात्रता परीक्षा (UP TET Paper Leak case) मामले में यूपी एसटीएफ (UP STF) को बड़ी सफलता हाथ लगी है. एसटीएफ ने पेपर आउट कराने वाले गिरोह के सदस्य हृदेश कुमार को लखनऊ के पॉलिटेक्निक चौराहे से गिरफ्तार किया है. जानकारी के मुताबिक आरोपी को अभ्यर्थियों से मोटी रकम लेकर पेपर उपलब्ध कराता था.
एसटीएफ को आरोपी के पास से मिले कई अहम दस्तावेज
STF को उसके पास से कई अहम डॉक्यूमेंट्स बरामद हुए हैं. आरोपी झांसी के मऊरानी का रहने वाला है. पेपर लीक मामले में उस पर गाजीपुर में केस दर्ज कराया गया था.इससे पहले 21 सितंबर को पेपर लीक मामले में फरार चल रहे एक अन्य आरोपी राजीव नयन मिश्रा उर्फ राहुल मिश्रा को भी राजधानी लखनऊ से गिरफ्तार किया था.इसके पहले भी मामले में कई गिरफ्तारियां हो चुकी हैं.
28 नवंबर का पेपर किया गया था निरस्त
गौरतलब है कि 28 नवंबर 2021 को यूपी टीईटी का पेपर होना था. पहली शिफ्ट की परीक्षा के दौरान पता चला कि UPTET का पेपर लीक हो गया है.जिसके बाद पेपर निरस्त कर दिया गया था, जिसका प्रभाव अप्लाई करने वाले 21 लाख 65 हजार परीक्षार्थियों पर पड़ा था.इसके बाद सरकार ने वादा किया था कि दोबारा यूपीटीईटी के पेपर का आयोजन होगा, जिसमें अभ्यर्थियों से अतिरिक्त फीस नहीं ली जाएगी.
एग्जाम शुरू होने से पहले Whatsapp ग्रुप पर वायरल हुआ था पेपर
दरअसल, एग्जाम शुरू होने से कुछ देर पहले Whatsapp ग्रुप पर 14 पेज का एक पेपर वायरल हुआ था, जिसमें 150 प्रश्नों के सही विकल्प पर निशान लगे हुए थे. सीएम योगी ने इस पर सख्त एक्शन लेते हुए दोषियों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई और संपत्ति जब्त करने के निर्देश दिए थे. मामले की जांच यूपी एसटीएफ कर रही है.अब तक इस मामले में 30 से ज्यादा गिरफ्तारियां हो चुकी हैं.