जी न्यूज ब्यूरो. धन की देवी मां लक्ष्मी के पूजन का इस समय सभी में बहुत उत्साह होगा, इस उत्साह में पूजा शुरू करते हुए हम कुछ छोटी-छोटी जरूरी चीजों का ध्यान नहीं रख पाते. यहां दी गई चेक लिस्ट आपको उन छोटी-मोटी बातों को भूलने नहीं देगी- जरा डाल लें इस पर नजर.


  • COMMERCIAL BREAK
    SCROLL TO CONTINUE READING

    सबसे पहले पूजन से जुड़ी सभी सामग्री अपने पास रख लें ताकि बार-बार उठकर कहीं जाना न पड़े.

  • पूजा के समय परिवार के सभी सदस्य एक साथ बैठें. कोई भी बार-बार उठकर व्यवधान न डालें. 

  • कलश को लक्ष्मी जी के पास चावलों पर ही रखें.

  • नारियल को लाल वस्त्र में लपेटते हैं तो ऐसे रखें कि नारियल का ऊपरी हिस्सा दिखता रहे.

  • लोग केवल एक ही दीपक रखकर बैठ जाते हैं, हमेशा दो बड़े दीपक रखें. एक में घी व दूसरे में तेल भरें.

  • एक दीपक चौकी के दांयी ओर रखें व दूसरा मूर्तियों के चरणों में. 

  • लक्ष्मी-गणेश की मूर्तियाँ लाल और पीला कपड़ा बिछाकर ही स्थापित करें. 

  • मूर्ति का मुख पूर्व दिशा की ओर ही रखा जाता है.

  • लक्ष्मी जी की मूर्ति हमेशा गणेश जी के दाहिनी यानि जब हम सामने से देखें तो गणपति के बाईं ओर होना चाहिए.

  • गणेश लक्ष्मी की चौकी के सामने एक मुट्ठी चावल से नवग्रह का प्रतीक जरूर बना दें.

  • यदि नवग्रह न बना पाएं तो नवग्रह और षोडशमातृका का ध्यान जरूर करें.

  • पुष्प, जल एवं कुछ धन हाथ में लेकर सुख-समृद्धि की प्राप्ति के लिए संकल्प अवश्य करें.

  • यदि आपके पास कोई बीसा यंत्र, श्री यंत्र, कुबेर यंत्र, दक्षिणावर्त्त शंख आदि हो तो उसकी भी पूजा साथ ही साथ कर लें.

  • पूजा उपरांत पृथ्वी माता को प्रणाम करते हुए स्वयं की गलतियों के लिए क्षमा मांगे.

  • पूजा पूर्ण होने पर पूजा में हुई भूल-चूक के लिए माफी मांगे.

  • गणेश-लक्ष्मी की आरती करने के पश्चात जो प्रसाद चढता है उसे ग्रहण करने के बाद ही भोजन करें. 


 WATCH LIVE TV