राजीव शर्मा/बहराइच: उत्तर प्रदेश सरकार भ्रष्टाचार के खिलाफ लगातार सख्त कार्रवाई कर रही है, लेकिन फिर भी लोग अपनी आदतों से बाज आते नजर नहीं आ रहे हैं. ऐसा ही एक मामला बहराइच से सामने आया है. यहां प्रशासन ने 48 लाख की लागत से बन रहे नाले पर बुलडोजर चलवा दिया. बताया जा रहा है ठेकेदार द्वारा निर्माण कार्य के दौरान तय मानकों का ध्यान नहीं जा रहा था. वहीं, इस कार्रवाई से मौके पर अफरा-तफरी का माहौल रहा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह है पूरा मामला
आपको बता दें कि जिले में जलभराव एक बड़ी समस्या बनी हुई है. इसे दूर करने के लिए शहर से बाहर दो पार्ट में 200 मीटर लंबे नाले का निर्माण कराया जा रहा था. बताया जा रहा है इसके निर्माण के लिए कार्यदायी संस्था को 48 लाख में कांट्रेक्ट दिया गया था. यहां आरोप है कि ठेकेदार द्वारा निर्माण कार्य के दौरान बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार किया जा रहा था. इसकी शिकायत स्थानीय लोगों द्वारा जिला प्रशासन को की गई. जब मामले की जानकारी नगर पालिका को हुई तो उन्होंने इसे गंभीरता से लिया और जांच करवाई.


Baghpat: जानिए क्यों पुलिस बन गई स्टूडेंट, एसपी ने ले लिया एग्जाम


नगर पालिका ने की कार्रवाई
इस मामले की जानकारी नगर पालिका परिषद के अधिशाषी अधिकारी बालमुकुंद मिश्रा को हुई. इसके बाद उन्होंने सहायक अभियंता को मौके पर पहुंचकर निरीक्षण करने का आदेश दिया. जांच के दौरान अधिरापी ने पाया कि निर्माण कार्य में घटिया मैटेरियल का इस्तेमाल का उपयोग किया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक निर्माण में मौरंग का इस्तेमाल ही नही किया जा रहा था. इसके साथ ही मिट्टी युक्त बालू और पीली ईंटों का प्रयोग किया जा रहा था. इसके बाद नगर पालिका परिषद के ईओ ने बुलडोजर चलवाकर पूरे निर्माण कार्य को ध्वस्त करा दिया. इस दौरान मौके पर लोगों की भीड़ मौजूद रही. 


Viral Video: दबंग ने गालियां देते हुए महिला का दरवाजा पीटा, वीडियो वायरल