Uttar pradesh ki Baat : महराजगंज में 8 साल के दौरान बिछा सड़कों का जाल, केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी बोले
Uttar pradesh ki Baat :`उत्तर प्रदेश की बात महराजगंज से` कानक्लेव में पहुंचे केंद्रीय मंत्री पंकज चौधरी ने रखी अपनी बात.
उत्तर प्रदेश का नेपाल सीमा से लगता महराजगंज जिला बेहद मायने रखता है.बुनियादी सुविधाओं के मामले में यूपी के दूसरे जिलों से पिछड़ने का तमगा हटाते हुए ये सीमावर्ती जिला अब तेजी से विकास की राह में आगे बढ़ रहा है. जीयूपीयूके की ओर से शुक्रवार को आयोजित कानक्लेव 'उत्तर प्रदेश की बात महराजगंज से'में बोलते हुए केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने जिले में इन्हीं बुनियादी सुविधाओं के मुद्दे पर अपनी बात रखी.
कार्यक्रम की शुरुआत केंद्रीय मंत्री, जीयूपीयूके के एडिटर रमेश चंद्रा और अन्य गणमान्य हस्तियों ने दीप प्रज्जवलित करते हुए की. महराजगंज से कई बार से सांसद और केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने कहा कि 2014 के बाद से जिले में बुनियादी ढांचे की सुविधाओं में तेजी से विकास हुआ है. चौधरी ने कहा कि महराजगंज पहले बहुत पिछड़ा हुआ जिला था. किसी जिले की तरक्की के लिए सबसे जरूरी होता है, बुनियादी ढांचे की सुविधाओं का विकास होना और इसी पर मोदी-योगी सरकार ने ध्यान दिया है. चौधरी ने कहा,महराजगंज में सड़क मार्ग गोरखपुर सोनौली मार्ग को छोड़कर कोई भी ऐसी सड़क नहीं थी, जिस पर सुगम परिवहन संभव हो सके. लेकिन पहली बार सांसद बनने के बाद से ही उन्होंने प्रयास तेज किए, लेकिन अपेक्षित सफलता नहीं मिल पाई.
उत्तर प्रदेश की बात महराजगंज से
केंद्रीय मंत्री ने कहा, 2014 में मोदी सरकार बनने के बाद सड़क, शिक्षा-स्वास्थ्य क्षेत्र पर तेजी से काम शुरू हुआ. 2017 में योगी सरकार बनने के बाद डबल इंजन सरकार में इसने और रफ्तार पकड़ी. आज जनपद में कोई भी ऐसी मुख्य सड़क नहीं है, जो 7 से 10 मीटर चौड़ी न हो. जनपद में पहले कोई नेशनल हाईवे नहीं था, आज 3-3 राष्ट्रीय राजमार्ग बन चुके हैं. पूर्वी उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा लंबाई के हाईवे महराजगंज में हैं.सभी गांव के संपर्क मार्ग मुख्य सड़क से जुड़ गए हैं.
केंद्रीय मंत्री ने कहा, पहले बिजली के लिए महराजगंज गोरखपुर पर निर्भर था, अगर गोरखपुर में कोई गड़बड़ी हो जाए तो यहां भी अंधेरा हो जाता था. आज महराजगंज में दो 220 केवीए बिजली के सब स्टेशन तैयार हो रहे हैं. गोपाला में बिजली सब स्टेशन चालू हो गया है. दूसरा धानी ब्लाक में बहुत जल्द दूसरा पावर स्टेशन बनकर तैयार हो जाएगा.ये समारोह चेहरी के आईटीएम कॉलेज महराजगंज में आयोजित हुआ. नौतनवा विधानसभा विधायक ऋषि त्रिपाठी, पनियरा विधानसभा विधायक ज्ञानेंद्र सिंह और सिसवा विधानसभा विधायक प्रेम सागर पटेल, सदर विधानसभा विधायक जयमंगल कन्नौजिया और फरेंदा विधानसभा से विधायक वीरेंद्र चौधरी भी कार्यक्रम में उपस्थित थे.