UP Petrol-Diesel Rate: तेल कंपनियों ने जारी किए 23 मार्च के लिए पेट्रोल-डीजल के दाम, घर बैठे पढ़ें यूपी में तेल की दरें
UP Petrol Diesel Price Today 23 March 2023: आज दिन गुरुवार और तारीख 23 मार्च है. तेल की कीमतों ने तेल की दरें जारी कर दी हैं. राहत की बात ये है कि तेल की कीमतों में कोई वृद्धि नहीं हुई है. यूपी के कई शहरों में तेल की कीमतें स्थिर बनी हुई थी. आप भी जानें यूपी के शहरों में एक लीटर तेल के दाम घटे या बढ़े..
UP Petrol-Diesel Today 2022: गुरुवार को पेट्रोल पंप पहुंचने से पहले पेट्रोल-डीजल की नई दरें जान लीजिए. आपको बता दें कि पिछले 8 महीनों से अधिक सयम से ऑयल मार्केट में पेट्रोल डीजल के भाव स्थिर हैं. मंगलवार को उत्तर प्रदेश कई कई शहरों में तेल की दरों स्थिरता रहेगी. पिछले हफ्ते कुछ शहरों में तेल की कीमतों में लगभग एक रुपये की वृद्धि हुई थी. आइए जानते हैं राज्य के बड़े शहरों में तेल का कितना रेट है? बड़े महानगरों में पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर बने हुए हैं, लेकिन कुछ शहरों में कीमतों में उतार-चढ़ाव देखने को मिला था. गाजियाबाद में पेट्रोल 14 पैसे महंगा है. यहां पेट्रोल-96.58 रुपये प्रति लीटर है. वहीं डीजल-89.68 रुपये प्रति लीटर है. लखनऊ में पेट्रोल 15 पैसे प्रति लीटर महंगा हुआ है. 21 मई 2022 को केंद्र की मोदी सरकार ने वाहन ईंधन (पेट्रोल-डीजल) पर एक्साइज ड्यूटी कम कर दी थी जिसके बाद तेल की कीमतों में कुछ गिरावट देखने को मिली थी. इससे कई राज्यों में पेट्रोल-डीजल के दाम घटे हैं, जिससे उपभोक्ताओं को बड़ी राहत मिली है. वैसे आप यदि यह जानना चाहते हैं कि आखिर देश में पेट्रोल डीजल सबसे अधिक सस्ता कहां हैं तो इसका जवाब है पोर्टल ब्लेयर. यहां पेट्रोल की कीमत 84.10 रुपये प्रति लीटर और डीजल का भाव 79.74 रुपये प्रति लीटर है.
चार महानगरों में पेट्रोल-डीजल के दाम
दिल्ली
पेट्रोल 96.72 रुपये
डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर
मुंबई
पेट्रोल 106.31 रुपये
डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर
चेन्नई
पेट्रोल 102.63 रुपये
डीजल 94.24 रुपये
कोलकाता
पेट्रोल 106.03 रुपये
डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर
जानें यूपी के प्रमुख शहरों में आज का दाम
लखनऊ
पेट्रोल-96.57 रुपये
डीजल-89.76 रुपये
वाराणसी
पेट्रोल -96.79 रुपये
डीजल-90.35 रुपये
गोऱखपुर
पेट्रोल-96.81 रुपये
डीजल- 89.94 रुपये
प्रयागराज
पेट्रोल-97.46 रुपये
डीजल-90.36 रुपये
कानपुर
पेट्रोल-96.27 रुपये
डीजल-89.44 रुपये
आगरा
पेट्रोल-96.35 रुपये
डीजल -89.52 रुपये
नोएडा
पेट्रोल-96.57 रुपये
डीजल-89.96 रुपये
मेरठ
पेट्रोल-96.35 रुपये
डीजल-89.52 रुपये
अयोध्या
पेट्रोल 97.03
डीजल-90.22
गाजियाबाद
पेट्रोल 96.58
डीजल-89.68
हर दिन सुबह तय होती हैं ऑयल प्राइस
पेट्रोल और डीजल की कीमतें हर दिन सुबह में बदलती हैं. दरअसल विदेशी मुद्रा दरों के साथ इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड की कीमत के आधार पर रोज पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है. ऑयल मार्केटिंग कंपनियां कीमतों की समीक्षा के बाद रोज़ाना पेट्रोल और डीजल के रेट तय करती हैं. इंडियन ऑयल , भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम रोज़ाना सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की दरों में संशोधन कर जारी करती हैं.
हर शहर में अलग-अलग Rate क्यों?
हर शहर में पेट्रोल का रेट अलग-अलग होने की वजह Tax है. वहीं, अलग-अलग राज्यों में राज्य सरकारें अलग-अलग रेट से टैक्स वसूलती हैं. वहीं, हर शहर के हिसाब से नगर निगम, नगर पालिकाओं के भी टैक्स होते हैं. शहर के हिसाब से अलग अलग होते हैं, जिन्हें लोकल बॉडी टैक्स भी कहा जाता है. बता दें कि हर नगर निगम के आधार पर अलग-अलग टैक्स भी लगाए जाते हैं.