UP Police Constable Jobs: उत्तर प्रदेश में पुलिस विभाग में नौकरी तलाश रहे उम्मीदवारों के लिए बहुत अच्छी खबर है. उत्तर प्रदेश पुलिस में स्पोर्ट्स कोटे से कांस्टेबल की भर्ती होने जा रही है. इसमें 335 पद पुरुषों के लिए और 199 पद महिलाओं के लिए आरक्षित होंगे. उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड जल्द कॉन्स्टेबल के लिए स्पोर्ट्स कोटे की इस भर्ती की विज्ञप्ति जारी करेगा. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने लंबे समय के बाद स्पोर्ट्स कोटे से कॉन्स्टेबल भर्ती का प्रोसेस शुरू कर दिया है. जल्दी ही बोर्ड इस संबंध में विज्ञप्ति जारी करने जा रहा है. पुलिस भर्ती बोर्ड से मिली जानकारी के अनुसार कुल 534 कॉन्स्टेबल के पद के लिए यह भर्ती होगी, जिसमें 335 पुरुष कांस्टेबल और 199 महिला कांस्टेबल के लिए पद आरक्षित होंगे.
    
भर्ती के लिए उम्र सीमा
न्यूनतम उम्र-18 वर्ष 
अधिकतम उम्र- 22 वर्ष निर्धारित की गई है
विशेष परिस्थितियों में न्यूनतम आयु सीमा में दो वर्ष और अधिकतम आयु सीमा में पांच वर्ष तक की छूट दी जा सकती है.
 
पुरुषों के लिए पदों की संख्या तय
 हर खेल विधा से चयन होने के लिए भी पदों की संख्या तय की गई है.  इसमें पुरुषों के लिए एथलेटिक्स से 57, वाटर स्पोर्टस से 42, तैराकी 21, फुटबाल, हॉकी, कुश्ती से 20-20, शूटिंग 14, बास्केटबाल 13, हैंडबाल, तीरंदाजी व जिमभनास्टिक से12-12, बाक्सिंग 11, वालीबॉल, कबड्डी, भारतोल्लन व जूडो के 10-10 पद पर भर्ती की जाएगी। इसके अलावा बुशु 9, क्रासकंट्री, ताइक्वांडो के 8, बैडमिंटन व साइकिलिंग के 6-6 और टेबिल टेनिस के लिए 4 पदों समेत कुल 335 पदों पर सिपाहियों की भर्तियां की जाएंगी।
    
महिलाओं के लिए पदों की संख्या तय
इसी तरह महिलाओं के लिए एथलेटिक्स से 46, तैराकी 19, कुश्ती 18, हॉकी 12, बास्केटबाल, तीरंदाजी, जूडो, कबड्डी व वालीबॉल के 10-10,  शूटिंग, बाक्सिंग,ताइक्वांडो व भारतोल्लन के 8-8, बुशु व क्रासकंट्री के 6-6, बैडमिंटन व साइकिलिंग के 4-4 और टेबिल टेनिस के 2 पदों समेत कुल 199 पदों पर सिपाहियों की भर्तियां की जाएंगी.


इस आधार पर होगा खिलाड़ियों का चयन
बता दें, जिन खिलाड़ियों ने 8 चैंपियनशिप, नेशनल गेम्स, नेशनल चैंपियनशिप (सीनियर/ जूनियर), फेडरेशन कप (नेशनल/ जूनियर), इंटर स्टेट चैंपियनशिप सीनियर, ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी चैंपियनशिप, नेशनल स्कूल गेम्स अंडर-19,वर्ल्ड स्कूल गेम्स अंडर-19 और ऑल इंडिया पुलिस गेम्स में से किसी एक में भी भाग लिया है तो वह इस भर्ती के लिए अप्लाई कर सकेंगे.


प्रयागराज यूपी लोकसेवा आयोग PCS 2022 की मुख्य परीक्षा शुरू
पीसीएस 2022 मुख्य परीक्षा आज से शुरू हो गई है. लखनऊ, प्रयागराज और गाजियाबाद के 13 केंद्रों पर मुख्य परीक्षा आयोजित की जा रही है. दो पालियों में आयोजित होने वाली परीक्षा में कुल 5796 अभ्यर्थी शामिल होंगे. 27 सितंबर से एक अक्तूबर तक पीसीएस 2022 मुख्य परीक्षा चलेगी. प्रयागराज में 2038, लखनऊ में 2142 और गाजियाबाद में 1616 अभ्यर्थी परीक्षा के लिए पंजीकृत हैं. आयोग की तरफ से परीक्षा को सकुशल संपन्न कराए जाने का  दावा किया गया है.


आज की ताजा खबर: यूपी-उत्तराखंड की इन खबरों पर बनी रहेगी नजर, पढ़ें 27 सितंबर के बड़े समाचार