UPUK Weather: उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड में बदला मौसम का मिजाज, इन जिलों के लिए विभाग ने जारी की चेतावनी
UPUK Weather: पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी के बाद मैदानी इलाकों में झमाझम बारिश के साथ-साथ ठंडी हवाएं चल रही हैं, जिसके चलते मौसम ने भी करवट बदल ली है. तेज बारिश और ठंडी हवाओं के चलते लोगों को ठंड का एहसास हो रहा है.
UPUK Weather: पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbence) के कारण पूरे उत्तर भारत में मौसम का मिजाज बदल गया है. पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी के बाद मौसम सुहाना हो गया है. सोमवार सुबह उत्तराखंड की ऊंची चोटियों पर मौसम की पहली बर्फबारी हुई. इसके बाद मैदानी इलाकों में बारिश हुई. पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी और बारिश के बाद ठंड ने दस्तक दे दी है. मौसम विभाग की जानकारी के मुताबिक इस समय उत्तर-पश्चिम भारत में पश्चिमी विक्षोभ (वेस्टर्न डिस्टबेंर्स) सक्रिय है, इसकी वजह से पूरे क्षेत्र में बारिश और तेज आंधी चल रही है. आने वाले दिनों में पर्वतीय क्षेत्रों के ऊपरी इलाकों में बर्फबारी और निचले इलाकों में बारिश होने के आसार हैं.
मौसम विभाग का अलर्ट
मौसम विभाग केंद्र पहाड़ी जिलों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट तो मैदानी इलाकें में येलो अलर्ट जारी किया है. केंद्र की जानकारी के अनुसार सभी पर्वतीय जिलों में कहीं-कहीं बिजली चमकने और गर्जन के साथ बारिश के आसार हैं.
यूपी के इन जिलों में बारिश के साथ पड़े ओले
पहाड़ी इलाके में बर्फबारी के बाद मैदानी इलाकों में तेजी बारिश के साथ ओले भी गिरे.मौसम विभाग की जानकारी के अनुसार लखनऊ के मलिहाबाद के साथ ही बिजनौर, रामपुर सहारनपुर में ओले गिरे हैं. वहीं नजीबाबाद में (34.6 मिमी) में बरसात रिकॉर्ड हुई. लखीमपुर खीरी में भी बारिश के बाद मौसम ने करवट बदली. धूल भरी आंधी के चलते यहां पर दिन में ही रात जैसा अंधेरा छा गया.
पश्चिमी यूपी में मौसम ने ली करवट
पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भी पहाड़ों पर बर्फबारी के बाद मौसम ने करवट ली है. पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के बाद मेरठ समेत पश्चिम उत्तर प्रदेश के जिलों में तेज बारिश हुई. सहारनपुर समेत बिजनौर के अलावा कई जिलों में तेज बारिश के बाद ओलावृष्टि हुई. इसके साथ ही तापमान में गिरावट आ गई है. सहारनपुर जनपद में ओलावृष्टि के बाद तेज हवाएं चली, तो वहीं बिजनौर में तेज बारिश हुई. मुजफ्फरनगर में भी बारिश जारी है. मेरठ में सुबह से ही धूल भरी तेज आंधी के साथ दिन में ही अंधेरा छा गया. गाजियाबाद और नोएडा में भी बारिश के साथ तेज हवाएं चल रही है.
WATCH: भक्ति में होती है ऐसी शक्ती, आग पर चला और खा गया कोयला, देखिए ये दिल दहलाने वाला Video