Uttarakhand :ऋषिकेश में अवैध अतिक्रमणकारियों के घर में घुसी चंद्रप्रभा नदी, जानें क्या है मामला
उत्तराखंड में इन दिनों मूसलाधार बारिश से कई जगहों पर लैंड स्लाइड की खबरें सामने आई हैं. भारी बारिश से कई इलाकों में जन-जीवन अस्तव्यस्त है. पर्यटकों के लिए भी बारिश मुसीबत बन रही है. इस बीच भारी बारिश की वजह से ऋषिकेश की चन्द्रभागा नदी अपने पूरे उफान पर आ गई है.
आशीष मिश्रा/ऋषिकेश: उत्तराखंड में इन दिनों मूसलाधार बारिश से कई जगहों पर लैंड स्लाइड की खबरें सामने आई हैं. भारी बारिश से कई इलाकों में जन-जीवन अस्तव्यस्त है. पर्यटकों के लिए भी बारिश मुसीबत बन रही है. इस बीच भारी बारिश की वजह से ऋषिकेश की चन्द्रभागा नदी अपने पूरे उफान पर आ गई है. इससे नदी किनारे रहने वालों की दर्जनों झोपड़ियां नदी के बहाव में बह गई. फिलहाल किसी मानवीय क्षति की जानकारी नहीं मिली है. बताया जा रहा है कि देर रात से हो रही भारी बारिश की वजह से जहां समूचा राज्य प्रभावित हुआ है, वहीं कई नाले और नदी भी उफान पर आ गए हैं. देर रात से लगातार हो रही बारिश का कहर आमजन पर टूटा है. इससे राज्य की कई सडकें भूस्खलन की वजह से बंद हो गई है.
रात में लोगों ने समेटा सामान
तीर्थनगरी ऋषिकेश की चन्द्रभागा नदी ने भी रौद्र रूप धारण कर लिया. भारी बारिश नदी किनारे झोपड़ी डाल कर रह रहे लोगों की रात की नींद उड़ गई, नदी किनारे रात के चलते लगातार बढ़ रहे जलस्तर की वजह से अपना सामान समेटना शुरू कर दिया. बारिश इतनी तेज थी कि लोग अपना सामान पूरा भी नहीं निकाल पाये और नदी के तेज बहाव की चपेट में आकर कई झोपड़ियां नदी की भेंट चढ़ गई. किसी तरह लोगों ने अपनी जान बचाई. फिलहाल लगातार हो रही बारिश की वजह से नदी किनारे घर बनाकर रह रहे लोगों में दहशत देखी जा रही है. तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है कि कैसे लोगों ने नदी के तट पर घर बना रखा है. हालांकि प्रशासन द्वारा लगातार लोगों को हिदायत दी जाती है कि नदी के किनारे घर न बनाएं लेकिन बड़ी संख्या में लोग सरकार और प्रशासन की हिदायत का अनदेखी करते हैं, ऐसे में बारिश और प्राकृतिक आपदा के समय न सिर्फ जान-माल के नुकसान का खतरा रहता है बल्कि कई बार कानून एवं व्यवस्था का संकट खड़ा हो जाता है.