हेमकांत नौटियाल/उत्तरकाशी: उत्तराखंड के Uttarkashi में लेखपाल (पटवारी) की परीक्षा कल सम्पन्न हुई.लेकिन परीक्षा होने के बाद राजकीय  पॉलिटेक्निक उत्तरकाशी सेंटर में एक युवक के द्वारा सोशल मीडिया पर लेखपाल परीक्षा के प्रश्न पत्र की सील खुली होने की झूठी अफवाह उड़ाई गई.  मामले की जानकारी मिलते ही प्रशासन जांच में जुट गया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

झूठी अफवाह उड़ाने पर पहला मुकदमा दर्ज 
सोशल मीडिया पर  प्रश्न पत्र की सील खुली होने की सूचना को जिलाधिकारी और परीक्षा से जुड़े सेक्टर मजिस्ट्रेट ने संज्ञान में लिया और तत्काल रूप से मामले की जांच में जुट गए. 
सेक्टर मजिस्ट्रेट और जोनल मजिस्ट्रेट ने सीसीटीवी कैमरों को खंगाला, जिसके बाद यह साफ हुआ कि सोशल मीडिया पर प्रश्न पत्र के बारे में झूठी जानकारी उड़ाई गई है, जिसके बाद राजकीय पॉलिटेक्निक उत्तरकाशी सेंटर में अरुण कुमार निवासी बड़कोट और कुछ न्यूज़ पोर्टल पर देर रात्रि थाना कोतवाली उत्तरकाशी में नकल अध्यादेश अधिनियम 2023 के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया. 


वायरल वीडियो का प्रशासन ने किया खंडन
उप जिलाधिकारी भटवाड़ी चतर सिंह चौहान ने बताया कि प्रश्न पत्र की सील खुली होने की सूचना का वीडियो अफवाह के रूप में सोशल मीडिया पर वायरल किया गया है. जानकारी के मुताबिक अरुण कुमार के द्वार यह गलत सूचना फैलाई गई थी. आरोपी के खिलाफ सशक्त नकल अध्यादेश लागू होने के बाद उत्तरकाशी जनपद में पहला मुकदमा दर्ज किया गया है.