Valentine Day 2023: प्यार का महीना आ गया है. फरवरी के दूसरे सप्ताह से प्यार करने वालों का उत्सव शुरू हो जाता है. जो लोग किसी से प्यार करते हैं, शादीशुदा हैं या रिलेशनशिप में हैं, वह वैलेंटाइन डे मनाते हैं.  7 फरवरी से वैलेंटाइन वीक की शुरुआत हो जाती है. वैलेंटाइन डे को लेकर ज्यादातर कपल्स खूब एक्साइटेड नजर आते हैं. मगर सिंगल लोग चाहकर भी वैलेंटाइन डे (Valentine Day) सेलिब्रेट नहीं कर पाते हैं. अगर आप किसी रिलेशनशिप में नहीं हैं और फिर भी एन्जॉय करना चाहते हैं तो इन टिप्स की मदद से आप अकेले भी इस दिन को हमेशा के लिए यादगार बना सकते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

करें कोई ट्रिप प्लान 
वैलेंटाइन डे को यादगार बनाने के लिए आप किसी खूबसूरत डेस्टिनेशन पर जा सकते हैं. आप फैमिली, दोस्तों के साथ ट्रिप पर जा सकते हैं. इसके अलावा फैमिली या फ्रेंड्स के साथ भी किसी खूबसूरत लोकेशन को एक्सप्लोर कर सकते हैं. आप सोलो ट्रिप भी कर सकते हैं. इस वैलेंटाइन डे पर आपका ये दिन कपल्स से भी ज्यादा दिलचस्प बन जाएगा.
शॉपिंग एन्जॉय करें


दोस्तों संग कर सकते हैं मस्ती
अपने ग्रुप के सभी सिंगल दोस्तों के साथ मिलकर इस दिन को सेलिब्रेट करने का प्लान बना सकते हैं. सारे सिंगल दोस्त मिलकर घर पर लंच कर सकते हैं. कहीं बाहर एडवेंचर जगह पर जा सकते हैं. मूवी देख सकते हैं. दोस्तों के साथ वैलेंटाइन डे मनाकर आपको कभी भी अकेलापन महसूस नहीं होगा. ये दिन आपको याद रहेगा.


सफर पर जाएं
 वैलेंटाइन डे के मौके पर दोस्तों, परिवार या फिर सोलो ट्रैवलिंग पर भी जा सकते हैं. शहर से बाहर कहीं दो दिन की छोटी सी ट्रिप पर जा सकते हैं। पास के ही किसी हिल स्टेशन के खूबसूरत नजारों का लुत्फ उठा सकते हैं.


करें ढेर सारी शॉपिंग
वैलेंटाइन डे का दिन खुद के लिए डेडिकेट करें. दूसरों से प्यार आप तब कर पाएंगे जब खुद से प्यार करेंगे.   शॉपिंग के दौरान सैलून जाने से लेकर स्ट्रीट फूड टेस्ट करके आप अपने दिन को स्पेशल बना सकते हैं. पार्लर या सैलून जा सकते हैं.  घर पर कोई सीरीज देख सकते हैं.


अपनी पसंद का करें काम
इस दिन आप वह करें जो आप रोज नहीं कर पाते. अपनी पसंद का खाना खा सकते हैं, चाहें तो खुद ही कुछ ट्राई करें दोस्तों और फैमिली की वाहवाह लूटे. इसलिए वैलेंटाइन डे के मौके पर वो करें जो आपको करना पसंद है.


Rose Day 2023 Wishes: रोज डे पर इन प्यार भरी 10 शायरी से कहें दिल की बात, दिन बन जाएगा खास