Vande Bharat : यूपी के दो बड़े शहरों के बीच चलेगी एक और वंदेभारत एक्सप्रेस, जानें किन स्टेशनों से गुजरेगी ट्रेन
Vande Bharat LKO to GKP: यूपी को जल्द ही भारतीय रेलवे एक और बड़ी सौगात देने जा रहा है. गोरखपुर और लखनऊ के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस दौड़ेगी. इससे कई शहरों के मुसाफिरों का सफर आसान होगा.
लखनऊ : देश के अलग-अलग रुट पर वंदे भारत ट्रेनों की संख्या लगातार बढ़ाई जा रही है. इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश को जल्द ही एक और वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन मिलने वाली है. भारतीय रेलवे लखनऊ और गोरखपुर के बीच इस ट्रेन को चलाएगा. यह उत्तर पूर्व रेलवे (एनईआर) जोन को मिलने वाली पहली और उत्तर रेलवे (एनआर)की पांचवी वंदे भारत ट्रेन होगी. बताया जा रहा है कि गोरखपुर और लखनऊ के बीच वंदे भारत ट्रेन चलाने का प्रस्ताव अभी शुरुआती दौर में है. जल्द इसे अंतिम रूप दिया जा सकता है.
वंदे भारत एक्सप्रेस के चार घंटे से भी कम समय में 270 किलोमीटर से अधिक की दूरी तय करने की संभावना है. गोरखधाम एक्सप्रेस और बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस फिलहाल दो शहरों के बीच चलने वाली सबसे तेज ट्रेनें हैं. यह दोनों ट्रेन समान दूरी तय करने में 4 घंटे 45 मिनट का समय लेती हैं. कुछ समय पहले रेलवे ने दक्षिण पूर्व रेलवे (SER) जोन को वंदे भारत एक्सप्रेस की ट्रेन का नया रैक आवंटित किया है. ट्रेन हावड़ा और पुरी के बीच चलेगी. यह ओडिशा और पश्चिम बंगाल के लिए क्रमश: पहली और दूसरी सेमी-हाई स्पीड ट्रेन होगी.
यह भी पढ़ें: Chatrapathi Film : छत्रपति फिल्म के प्रमोशन के लिए लखनऊ पहुंचें साई श्रीनिवास और नुसरत , लखनऊ और कानपुर को लेकर कही ये बात
इस वित्तीय वर्ष में चार वंदे भारत एक्सप्रेस की हुई शुरुआत
रेल मंत्रालय ने मौजूदा वित्तीय वर्ष में चार वंदे भारत एक्सप्रेस शुरू की हैं. इसमें सिकंदराबाद से तिरुपति, चेन्नई से कोयंबटूर, अजमेर से दिल्ली कैंट और तिरुवनंतपुरम से कासरगोड वंदे भारत एक्सप्रेस शामिल हैं. इसके लिए, रेलवे ने अपने तीन कारखानों- चेन्नई स्थित इंटीग्रल कोच फैक्ट्री, रायबरेली स्थित मॉडर्न कोच फैक्ट्री और लातूर स्थित मराठवाड़ा रेल कोच फैक्ट्री में इस शानदार ट्रेन को बनाने का फैसला किया है.
WATCH: 'द केरल स्टोरी' पर बड़ी समझदारी से बोलीं नुसरत भरूचा, दिया ऐसा जवाब