सावन में बाबा विश्वनाथ का दर्शन पूजन हुआ महंगा, जानिए कब-कितने पैसे लगेंगे?
अगर आप सावन माह में सोमवार के दिन विशेष श्रृंगार करना चाहता है तो 20 हजार रुपए खर्च करने होंगे. पांच शास्त्री से रुद्राभिषेक कराने पर सावन के सोमवार के दिन तीन हजार रुपए देने होंगे, जबकि सामान्य दिनों में 2100 रुपए में कराया जा सकेगा.
Kashi Vishwanath Temple: काशी के शिवालय भक्तों के दर्शन के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. सावन 2022 में बाबा विश्वनाथ के सुगम दर्शन महंगे हो गए है. सोमवार को बाबा विश्वनाथ की मंगला आरती से लेकर पूजा में शामिल होने वाले श्रद्धालुओं को अधिक जेब ढीली करनी होगी. मंदिर प्रशासन ने सावन माह में दर्शन पूजन के लिए कई नये नियम लागू किए हैं. नए नियम के मुताबिक सोमवार के दिन दर्शन और पूजा पूरे सावन भर महंगे रहेंगे.
वाराणसी के कमिश्नर दीपक अग्रवाल के मुताबिक पिछली बार भी सावन में विशेष पूजा के लिए शुल्क दरों में बढ़ोत्तरी की गई थी. ठीक उसी तरह, पिछले सावन की तरह इस बार भी सुलभ दर्शन से लेकर खास पूजा के लिए सावन विशेष पूजा शुल्क की नई दरें तय की गई हैं. सोमवार को सुगम दर्शन के लिए प्रति व्यक्ति 750 रुपए देना होगा. आम दिनों में यह टिकट 500 रुपए में मिलेगा.
दर्शन के नए शूल्क हुए जारी
अगर आप सावन माह में सोमवार के दिन विशेष श्रृंगार करना चाहता है तो 20 हजार रुपए खर्च करने होंगे. पांच शास्त्री से रुद्राभिषेक कराने पर सावन के सोमवार के दिन तीन हजार रुपए देने होंगे, जबकि सामान्य दिनों में 2100 रुपए में कराया जा सकेगा. वहीं, एक शास्त्रियों से रुद्राभिषेक कराने के लिए 700 रुपए खर्च करने पड़ेंगे. जबकि शृंगार भोग आरती, मध्याह्न भोग आरती और सप्त ऋषि आरती का टिकट पूरे सावन 500 रुपए प्रति व्यक्ति की दर पर मिलेगा. वहीं, सामान्य दिनों में मंगला आरती का टिकट एक हजार रुपए का रहेगा, जो प्रत्येक सोमवार को 2 हजार रुपए में मिलेगा.
WATCH LIVE TV