वाराणसी: फ़िल्म अभिनेत्री एवं पूर्व सांसद जया प्रदा शनिवार को एक दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंची.जहां उन्होंने एक प्रदर्शनी का उद्घाटन किया. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए तेजस्विनी संस्था को बधाई दी, जो गरीब से गरीब लड़कियों की शादी के लिए आगे बढ़ती है. उन्होंने आगे कहा कि महिलाएं किसी भी पुरुष से कम नहीं हैं. साथ ही सपा नेता आजम खान को लेकर भी पहली बार प्रतिक्रिया दी है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

'जो बोते हैं, उसको काटना भी पड़ता है' - जया प्रदा
जया प्रदा ने आजम खान को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा, राजनीति हो या कोई जगह, इंसान को दूसरों (खास तौर पर महिलाओं) का सम्मान करना बहुत जरूरी होता है. कभी किसी के लिए अभद्र शब्दों का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. उन्होंने आगे कहा, लोगों के लिए आज़म खान एक मिसाल हैं, कि जो लोग बोते हैं वो उनको काटना भी होता है. उन्होंने महिलाओं का सम्मान नहीं किया है, उनको उसकी सजा मिली है. महिलाओं के साथ अभद्र टिप्पणी और अपमान की वजह से आजम खान का बुरा वक्त चल रहा है.


वहीं, रामपुर लोकसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि यह सीट बीजेपी जीतने जा रही है.गौरतलब है कि हेट स्पीच मामले में एमपी-एमएलए कोर्ट से हुई सजा के बाद आजम खान की विधानसभा सदस्यता को रद्द कर दिया गया था. जिसके बाद यहां उपचुनाव होना है. 


क्या है पूरा मामला
दरअसल पूरा मामला साल 2019 का है, जब आजम खान के रामपुर सीट से लोकसभा चुनाव जीतने के बाद सपा सांसद एसटी हसन ने मुरादाबाद के कटघर क्षेत्र में एक सभा का आयोजन किया था. आरोप है कि यहां आजम खान, एसटी हसन समेत कई सपा नेताओं ने जया प्रदा पर अभद्र टिप्पणी की थी. जिसके बाद आजम समेत कई सपा नेताओं पर कटघर में मुकदमा दर्ज हुआ था.