Bijnor Social Media Love Affair: सोशल मीडिया पर आए दिन कुछ न कुछ नया देखने व सुनने को मिलता है. लोग खुद के मनोरंजन के लिए ऑनलाइन गेम खेलने से लेकर ऑनलाइन दोस्त ढूंढने तक में इस्तेमाल करते हैं. ऐसा ही एक मामला सामने आया है उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर से जहां इंस्टाग्राम यानी की सोशल मीडिया पर युगल ने एक दूसरे को देखा और दोस्ती की. दोनों ने ऑनलाइन चैट की धीरे-धीरे दोनी की दोस्ती प्यार में बदल गई. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मिलने का बनाया प्लान 
प्यार में बदली दोस्ती के बाद दोनों प्रेमियों ने मिलने का प्लान बनाया, जिसके बाद बिजनौर का रहने वाला दूसरे समुदाय का लड़का अपनी प्रेमिका से मिलने उसके गांव शाहजहांपुर के पुवायां पहुंच गया. मिली जानकारी के मुताबिक प्रेमी ने अपनी प्रेमिका को गन्ने के खेत ने मिलने के लिए बुलाया. 


गन्ने के खेत में की मुलाकात
मिलने का प्लान बनाने के बाद दोनों गांव के बाहर गन्ने के खेत में एक दूसरे से मिलने आए. इस बात की भनक पास के ग्रामीणों को लग गई. ग्रामीणों ने दोनों को मिलते हुए मौके पर घेर कर पकड़ लिया.  ग्रामीणों ने जब दोनों से पूछताछ की तो पता चला कि युवक बिजनौर का रहना वाला है और युवती शाहजहांपुर की रहने वाली है. इसके बाद मौके पर भारी भीड़ जुट गई. 


पुलिस को सौंपा 
इस बात की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दे दी. मौके पर पहुंची पुलिस ग्रामीणों द्वारा पकड़े गए दोनों लड़के और लड़की को पुलिस को सौंप दिया. थाने  ले जाकर पुलिस ने किशोरी के परिजनों को बुलाया और जानकारी देकर उनको सुपुर्द कर दिया. इसके बात लड़के से पूछताछ की. पुलिस ने इस मामले में जानकारी देते हुए बताया कि अभी तक किसी भी तरफ से कोई तहरीर नहीं आई है. तहरीर मिलने पर उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी.


WATCH: Wifi का ज्यादा इस्तेमाल करने वाले सावधान, सेहत को पहुंचाता है ऐसे नुकसान