Viral Jokes: हंसने के कई फायदे होते हैं. हेल्थ एक्सपर्ट के अनुसार भी हंसना शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के लिए काफी अच्छा माना जाता है. अगर आप भी अपना स्वास्थ अच्छा रखना चाहते हैं, तो हंसते-मुस्कुराते रहिए. खुलकर हंसने से बॉडी में ब्लड सर्कुलेशन भी बेहतर होता है और हम भी अपने रीडर्स को हंसाने का कोई भी मौका नहीं छोड़ना चाहते, तो चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का सिलसिला.... 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

1. पत्नी- जरा किचन से नमक लेते आना...
पति- यहां तो कहीं नमक नहीं है...
पत्नी- तुम तो हो ही कामचोर, एक काम ढंग से नहीं कर सकते, बस बहाने बनाते रहते हो...
जिंदगी में कुछ तो काम करो. मुझे पता था कि तुम्हें नहीं मिलेगा...
इसलिए पहले ही ले आई थी. 


Viral Jokes: पप्पू ने बताया 'बहुवचन' किसे कहते हैं, सुनकर टीचर हुए बेहोश; पढ़ें आज के मजेदार चुटकुले


 


अब कोई बताए इसमें पति कहां गलती है.


2. एक लड़की नई-नई इंग्लिश सीख रही थी…
लड़की- जानू plz apple my new number…
लड़का- confused... क्या…?
लड़की- मेरा नंबर apple कर लो ना जल्दी
लड़का- अरे पर apple तो सेब होता है…!
लड़की- जानू मैं भी तो ये ही कह रही हूं कि मेरा नया नंबर 'सेब' कर लो…
लड़का बेहोश...


3. मां बच्चे से - तू पूरा साल नहीं पढ़ता और
Exams आते ही किताबों में
लग जाता है..ऐसा क्यूं? 
बच्चा- क्योंकि लहरों का सुकून, तो सभी को पसंद है, लेकिन तूफानों में कश्ती निकालने का मजा ही कुछ और है. 
मां- इधर आ..कुत्ते.. तुझे मैं बनाती हूं टाइटैनिक का ड्राइवर. 


Viral Jokes: सुखी जीवन का राज जानने के लिए बाबा जी के पास पहुंचा पति, पढ़े मजेदार चुटकुले


4. भाई जब घर मे शौचालय है, तो लोटा लेकर बाहर क्यों जाते हो ?
वो आंख दिखाते हुए बोला
हम विपक्ष में हैं बदनाम तो करेंगे मोदी को


5. टीचर- अगर कोई गर्ल्स हॉस्टल की तरफ गया तो 100 रुपये का फाइन
दूसरी बार गया तो 200 का फाइन और तीसरी बार सीधा 500 का फाइन लगेगा...!
स्टूडेंट- सर! अगर हमें मंथली पास बनवाना हो, तो कितने रुपये लग जाएंगे. 


डिस्क्लेमरः ये चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से लिए गए हैं. हमारा मकसद केवल लोगों को हंसाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का मजाक उड़ाना या उन्हें नीचा दिखाना हमारा उद्देश्य बिल्कुल भी नहीं है.


Watch live TV