Viral Jokes: हंसना सेहत के लिए बेहद फायदेमंद होता है. एक्सपर्ट्स भी दिनभर में थोड़ा समय निकाल कर हंसने की सलाह देते है. हंसते रहने से मानसिक और शारीरिक स्वास्थ दोनों अच्छा रहता है. हम अपने रीडर्स को हंसाने-गुदगुदाने का मौका नहीं छोड़ना चाहते हैं. हम कुछ मजेदार जोक्स और चुटकुले लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़कर आपकी हंसी नहीं रुकेगी. तो चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का सिलसिला....


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

1. सोनू- क्या हुआ भाई क्यों उदास बैठे हो?
मोनू- कल एक न्यूज चैनल के एंकर ने कहा था, आइए हम आपको गोवा लेकर चलते हैं. 
तभी से तैयार बैठा हूं, कोई आया ही नहीं.


2. लड़की वाले- हमें आपका लड़का पसंद नहीं है. 
लड़के वाले- पसंद तो हमें भी नहीं है, अब क्या करें घर से निकाल दें?


3. पति (पत्नी से)- तुम बाहर जाती हो तो मुझे डर लगा रहता है. 
पत्नी- मैं जल्दी आ जाऊंगी. 
पति- इसी बात का तो डर लगा रहता है.. 


4. टीचर- विदेश में 15 साल के बच्चे अपने पैरों पर खड़े हो जाते हैं. 
सोनू- मास्टर जी, हमारे देश में तो एक साल का बच्चा भागने भी लगता है. 


5. सोनू- दुनिया में सबसे बड़ा त्योहार कौन सा मनाया जाता है? 
मोनू - घरवाली
सोनू- मतलब? 
मोनू- और क्या, हफ्ते में 3-4 बार तो मनाना ही पड़ता है.


डिस्क्लेमरः ये चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से लिए गए हैं. हमारा मकसद केवल लोगों को हंसाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का मजाक उड़ाना या उन्हें नीचा दिखाना हमारा उद्देश्य बिल्कुल भी नहीं है.