Viral Jokes: हंसना सेहत के लिए बेहद फायदेमंद होता है. हेल्थ एक्सपर्ट की मानें तो हंसते रहने से मानसिक और शारीरिक स्वास्थ दोनों अच्छा रहता है. लेकिन आज के बिज़ी शेड्यूल के चलते लोग खुलकर हंसना भूल गए हैं. ऐसे में हम अपने रीडर्स को हंसाने-गुदगुदाने का मौका नहीं छोड़ना चाहते हैं. हम कुछ मजेदार जोक्स और चुटकुले लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़कर आपकी हंसी नहीं रुकेगी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का सिलसिला


1. संता और बंता बात करते हुए 
संता- यार कल रात घर देर से पहुंचा, बेल बजाई पर बीवी ने दरवाजा खोला ही नहीं! पूरी रात सड़क पर गुजारी 
बंता- फिर सुबह बीवी की खबर ली की नहीं? 
संता- नहीं यार, सबेरे दारू उतरी तो याद आया, अभी तो मेरी शादी ही नहीं हुई है, और चाबी तो जेब में थी!!


2. एक दिन पति ने पत्नी को शराब चखाई.
पत्नी- यह तो बहुत कड़वी है. 
पति- तो तुम क्या समझती थी कि मैं अय्याशी करता हूं. जहर के घूंट पीता हूं, जहर के. 


3. पत्नी- मैं कब से पूछ रही हूं आपसे कि आपके जीवन की सबसे बड़ी परेशानी क्या है?
और आप है कि बस मुझे ही देखे जा रहे हो…कुछ बताते क्यों नहीं. 


4. चिंटू से एक आदमी ने पूछा- बेटा, आपके पापा का क्या नाम है?
चिंटू- अंकल, अभी उनका नाम नहीं रखा मैंने, बस प्यार से पापा ही कहता हूं.
 
5. पति – सुनो, तुमने मुझमें ऐसा क्या देखा था जो मुझसे शादी के लिए हां कर दी.
पत्नी – मैंने बालकनी से आपको एक-दो बार बर्तन साफ करते हुए देखा था...


डिस्क्लेमरः ये चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से लिए गए हैं. हमारा मकसद केवल लोगों को हंसाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का मजाक उड़ाना या उन्हें नीचा दिखाना हमारा उद्देश्य बिल्कुल भी नहीं है.