Jokes: हेल्थ एक्सपर्ट की मानें तो हंसते रहने से मानसिक और शारीरिक स्वास्थ दोनों अच्छा रहता है. लेकिन आज के बिज़ी शेड्यूल के चलते लोग खुलकर हंसना भूल गए हैं. ऐसे में हम अपने रीडर्स को हंसाने-गुदगुदाने का मौका नहीं छोड़ना चाहते हैं. हम कुछ मजेदार जोक्स और चुटकुले लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़कर आपकी हंसी नहीं रुकेगी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

1. यमराज (औरत से): चलो, मैं तुम्हें लेने आया हूं. 
औरत: बस दो मिनट दे दो.
यमराज: दो मिनट में ऐसा क्या कर लोगी...?
औरत: फेसबुक पर स्टेटस डालना है, 'Traveling to yamlok'!
यह सुनकर यमराज ही हो गए बेहोश...!


2. पत्नी: तुम मुझे सोते हुए गाली दे रहे थे. 
पति: नहीं तुम्हें कोई गलतफहमी हुई है. 
पत्नी: कैसी गलतफलमी?
पति: यही, ''कि मैं सो रहा था''...!
तब से पति की नींद गायब है!!!


3. संता मोबइल कंपनी में इंटरव्यू देने गया
पहले सवाल पर ही उसे भगा दिया गया...
सवाल - सबसे मशहूर नेटवर्क कौन सा है?
संता - कार्टून नेटवर्क. 


4. टीचर- विदेश में 15 साल के बच्चे अपने पैरों पर खड़े हो जाते हैं. 
गंजू- मास्टर जी, हमारे देश में तो एक साल का बच्चा भागने भी लगता है. 


5. टीचर: भैंस पूंछ क्यों हिलाती है?
चप्पू: क्योंकि पूंछ में इतनी ताकत नहीं होती कि भैंस को हिला सके.


डिस्क्लेमरः ये चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से लिए गए हैं. हमारा मकसद केवल लोगों को हंसाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का मजाक उड़ाना या उन्हें नीचा दिखाना हमारा उद्देश्य बिल्कुल भी नहीं है. 


यह भी देखें- Azadi Ka Amrit Mahotsav: एक बार में नहीं बना तिरंगा, 90 साल में कई बार हुए बदलाव