Jokes: टीचर - तुम इतनी देर से स्कूल क्यों आए हो? चंपक का जवाब सुनकर हो जाएंगे लोटपोट
Majedar Chutkule: हम अपने रीडर्स को हंसाने-गुदगुदाने के लिए रोजाना सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे जोक्स लेकर आते हैं. इन चुटकुलों को पढ़कर आप सब अपनी हंसी नहीं रोक सकेंगे. पढ़िए आज के मजेदार जोक्स
Viral Jokes: हंसने से टेंशन दूर रहती है. ऐसे में रोजाना हर किसी को हंसते-मुस्कुराते रहना चाहिए. हेल्थ एक्सपर्ट की मानें तो हंसना कई बीमारियों की दवा हो सकती है. इसके बाद भी अगर आप हंसने से चूक रहे हैं, तो हम आपको ऐसा नहीं करने देंगे. हम चाहते हैं कि हमारे रीडर्स हंसते-खिलखिलाते रहें ताकि परेशानियां उनसे कोसों दूर रह सकें. ऐसे में आप सभी के लिए पेश हैं कुछ मजेदार जोक्स और चुटकुले, जिन्हें पढ़कर आप अपनी हंसी नहीं रोक सकेंगे.
1. टीचर - तुम इतनी देर से स्कूल क्यों आए हो?
चंपक - मम्मी-पापा लड़ रहे थे.
टीचर - वो लड़ रहे थे तो तुम क्यों देर से आए?
चंपक- मेरा एक जूता मम्मी के पास और दूसरा जूता पापा के पास था.
2. चप्पू - मम्मी आप तो कहती थीं कि परी उड़ती है फिर मौसी क्यों नहीं उड़ती?
मम्मी- उसे परी किसने कहा?
चप्पू - डैडी ही उन्हें परी कहकर बुला रहे थे.
मम्मी- तो फिर बेटा आज तेरी मौसी भी उड़ेगी और साथ में तुम्हारा बाप भी.
3. पत्नी- मेरे गांव में बोलने वाला पहला रेडियो मेरे पापाजी लेकर आये थे.
पति- अपनी मम्मी के बारे में ऐसा नहीं बोलते, पगली.
4. टीचर- इतने दिन कहां थे, स्कूल क्यों नहीं आए?
गोलू- बर्ड फ्लू हो गया था मैम.
टीचर- पर ये तो पक्षियों को होता है इंसानों को नहीं.
गोलू- इंसान समझा ही कहां आपने...रोज तो मुर्गा बना देती हो..!!
डिस्क्लेमरः ये चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से लिए गए हैं. हमारा मकसद केवल लोगों को हंसाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का मजाक उड़ाना या उन्हें नीचा दिखाना हमारा उद्देश्य बिल्कुल भी नहीं है.
देखें वीडियो: Sawan 2022 First Monday: दिन में तीन बार रंग बदलने वाले महादेव का कर लिया दर्शन तो पूरी होगी हर कामना!