Viral Jokes: टीचर- 20 सेब थे 10 सड़ गए कितने बचे? पप्पू का जवाब सुनकर हो जाएंगे लोटपोट
Majedar Jokes: हम आपको हंसाने के लिए हर दिन मजेदार जोक्स और चुटकुले लेकर आते हैं जिन्हें पढ़ने के बाद आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे. तो चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का सिलसिला...
Majedar Jokes: हेल्थ एक्सपर्ट की मानें तो हंसते रहने से मानसिक और शारीरिक स्वास्थ दोनों अच्छा रहता है. लेकिन आज के बिज़ी शेड्यूल के चलते लोग खुलकर हंसना भूल गए हैं. ऐसे में हम अपने रीडर्स को हंसाने-गुदगुदाने का मौका नहीं छोड़ना चाहते हैं. हम कुछ मजेदार जोक्स और चुटकुले लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़कर आपकी हंसी नहीं रुकेगी.
1. कसाई बकरे को लेकर काटने जा रहा था, बकरा मैं-मैं चिल्ला रहा था.
तभी एक बच्चे ने पूछा- बकरा क्यों चिल्ला रहा है ?
कसाई- क्योंकि मैं इसे काटने ले जा रहा हूं.
बच्चा- मैंने सोचा स्कूल ले जा रहे होंगे!
2. टीचर- एक टोकरी में 20 सेब थे 10 सड़ गए कितने बचे ?
पप्पू- 20 ही बचेंगे और क्या
टीचर- मूर्ख 20 कैसे बचेंगे?
पप्पू- सड़े हुए सेब कहां जाएंगे, सड़ने से केले थोड़ी बन जाएंगे.
3. हवा की लहर बनकर, तू मेरी खिड़की न खटखटा,
मैं बन्द कमरे में बैठा हूं…. तूफान से सटा.
यहां कवि गर्लफ्रेंड को बता रहा है मिस कॉल मत देना, बीवी पास बैठी है.
4. टीचर – पानी में रहने वाले पांच जीवों के नाम बताओ...
पप्पू – मछली
टीचर – बहुत अच्छा, बाकी के चार नाम बताओ?
पप्पू – बाकी… उसकी मां, उसका बाप, उसकी बहन, उसका भाई…
पप्पू का जवाब सुनकर टीचर बेहोश
5. गर्लफ्रेंड- अगर मैं मर गई तो तुम क्या करोगे...?
बॉयफ्रेंड- शायद मै भी मर जाऊं...!
गर्लफ्रेंड- क्यों...? लड़का- कभी-कभी ज्यादा खुशी भी जानलेवा होती है...!
डिस्क्लेमरः ये चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से लिए गए हैं. हमारा मकसद केवल लोगों को हंसाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का मजाक उड़ाना या उन्हें नीचा दिखाना हमारा उद्देश्य बिल्कुल भी नहीं है.
19 july History: देखें 19 जुलाई के दिन इतिहास में क्या-क्या प्रमुख घटनाएं हुईं