IND vs NZ 2nd ODI Live Streaming: पहले रोमांचक मैच में जीत दर्ज करने के बाद टीम इंडिया अब दूसरे मैच को लेकर तैयार है. इस मुकाबले को जीतकर भारतीय टीम की निगाहें सीरीज पर कब्जा जमाने की होंगी. वहीं न्यूजीलैंड की टीम पलटवार करने के इरादे से मैदान में उतरेगी. पहले मैच में उसने अंत तक मुकाबले को रोमांचक बनाए रखा था. यहां जानिए भारत-न्यूजीलैंड के बीच होने वाले दूसरे वनडे मैच से जुड़ी सभी जानकारी.  


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कहां खेला जाएगा भारत-न्यूजीलैंड के बीच दूसरा वनडे मैच?
सीरीज का दूसरा मुकाबला छत्तीसगढ़ में रायपुर के शहीद वीरनारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. 


कब शुरू होगा दूसरा मुकाबला ?
भारत-न्यूजीलैंड के बीच दूसरा मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 1.30 बजे से शुरू होगा, वहीं इससे आधे घंटे पहले यानी 1 बजे दोनों टीमें टॉस करेंगी.


भारत-न्यूजीलैंड दूसरा वनडे मैच कहां देख सकेंगे ( IND vs NZ Live Streaming)
भारत और न्यूजीलैंड दूसरे वनडे मैच का प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स के चैनल्स पर किया जाएगा. जहां आप इसे देख सकते हैं. इसके अलावा आप डीडी स्पोर्ट्स पर भी मैच देख पाएंगे. 


मोबाइल-लैपटॉप पर कहां देख सकते हैं मैच? ( IND vs NZ ODI Series Live Streaming)
भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरे एकदिवसीय मुकाबले को आप डिज्नी+ हॉटस्टार एप के जरिए भी देख सकते हैं. 


जियो टीवी के जरिए देख सकते हैं मैच
बता दें जियो ग्राहक मैच का मजा जियो टीवी एप के जरिए भी ले सकते हैं. अगर यह एप इंस्टाल नहीं तो इसे इंस्टॉल करने के बाद लॉग इन करें. इसके बाद स्टरा स्पोर्ट्स के चैनल को सर्च करें. यहां आप मैच का लुत्फ ले पाएंगे.


एयरटेल यूजर्स के लिए
एयरटेल यूजर्स भी मैच को एयरटेल टीवी एप के जरिए देख सकते हैं. 


क्या हो सकती है भारतीय टीम की प्लेइंग-11
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ईशान किशन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक.


क्या हो सकती है न्यूजीलैंड टीम की प्लेइंग-11
टॉम लाथम (कप्तान), फिन एलन, माइकल ब्रासवेल, डेवोन कॉन्वे (विकेटकीपर), लॉकी फर्ग्युसन, डेरिल मिचेल, हेनरी निकोल्स, ग्लेन फिलिप्स (विकेटकीपर), मिचेल सैंटनर, हेनरी शिप्ले, ब्लेयर टिकनर.