अयोध्या से विश्व हिंदू परिषद का हितचिंतक अभियान शुरू, 1 करोड़ लोगों से करेंगे संपर्क
विश्व हिन्दू परिषद अपने स्थापना के 60 साल पूरे होने से पहले एक करोड़ लोगों से संपर्क करेगी. इस दौरान सामाजिक समरसा का संदेश दिया जाएगा. जाने क्या है योजना.
सत्यप्रकाश/अयोध्या: राम नगरी अयोध्या से विश्व हिंदू परिषद एक और बड़े अभियान की शुरुआत की है. हितचिंतक अभियान के तहत पूरे देश भर में एक करोड़ से अधिक लोगों को संगठन से जुड़ने के लिए विहिप कार्यकर्ता 5 लाख गांव, कस्बे और घर तक जाएंगे. इसकी शुरुआत रविवार को अयोध्या से विश्व हिंदू परिषद के उपाध्यक्ष और राम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय के द्वारा की गई.
विश्व हिंदू परिषद ने राम मंदिर निर्माण के लिए चलाए गए निधि समर्पण अभियान के बाद यह दूसरा बड़ा अभियान है, जिसकी शुरुआत अयोध्या से हो रही है. दरअसल 2024 में विश्व हिंदू परिषद 60 वर्ष पूरे होने पर एक करोड़ हिंदुओं को संगठन से जोड़ने का लक्ष्य है. इसी कड़ी में 15 दिवसीय सदस्यता अभियान की शुरुआत की है. 6 नवंबर से प्रारम्भ यह अभियान 20 नवंबर तक चलेगा जिसमें पूरे देश भर के लोगों को जोड़ें जाने की तैयारी है.
विहिप के उपाध्यक्ष चंपत राय के मुताबिक यह अभियान अयोध्या से लेकर अंडमान निकोबार तक चलेगा. इस सदस्यता अभियान के लिए लोगों से 20 रुपये का एक टोकन स्वरूप लिया जाएगा. इसकी रसीद भी दी जाएगी. झांसी में विश्व हिंदू परिषद की ओर से छह से 20 नवंबर के बीच हितचिंतक अभियान चलाया जाएगा. कानपुर प्रांत में छह हजार गांवों तक पहुंचकर छह लाख हिंदुओं को जोड़ा जाएगा.
यह भी पढ़ें: मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव के बहाने क्या करीब आएंगे अखिलेश-शिवपाल, टिकट पर मंथन जारी
इस अभियान के जरिए संगठन के कार्यकर्ता समाज के हर वर्ग तक पहुंचेंगे. संपर्क अभियान के दौरान विशेष वर्ग के लोगों को जोड़ने के लिए भी विशेष संपर्क भी किया जाएगा. इसके डॉक्टरों, इंजीनियरों, सीए, अधिवक्ता पूर्व न्यायाधीश, सिंगर, एक्टर, खिलाड़ियों से संवाद भी शामिल हैं.