Bhojpuri Song: भोजपुरी इंडस्ट्री में बेहतरीन सिंगरों की लिस्ट में शुमार ट्रेंडिंग सिंगर शिल्पी राज अपनी गायिकी के दम पर लाखों दिलों की धड़कन पर राज करती हैं. उनका कोई भी वीडियो आता है तो धमाल ही मचा जाता है. ऐसे में अब उनका एक वीडियो माही श्रीवास्तव के साथ आया है, जो कि रिलीज होने के बाद से ही धमाल मचा रहा है. इसे रिलीज हुई महज 1 महीना हुआ है और इसने 15 मिलियन से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है. और तो और इसे 1.3 लाख से भी ज्यादा लाइक्स मिल गए हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


भोजपुरी गाना ‘काला साड़ी’ के वीडियो को वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के यूट्यूब चैनल से जारी किया गया है. इसमें एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव को बेहतरीन देसी अंदाज में देखा जा सकता है. वो बेहद ही प्यारी लग रही हैं. साड़ी में एक्ट्रेस को जमकर ठुमके लगाते हुए भी देखा जा सकता है. उन्होंने इस गाने पर परफॉर्म करके सबका मन मोह लिया है. इसमें उनकी अदाएं और एक्सप्रेशंस तो देखते ही बन रहा है. 


माही की अदाएं और शिल्पी राज की जादुई आवाज ने सबको दीवाना बना लिया है. तभी तो लोग इसे बार-बार देखना पसंद कर रहे हैं. वीडियो को 15 मिलियन से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है. अगर ये आंकड़ा इसी तरह से बढ़ता रहा तो ये कहना गलत नहीं होगा कि इसे 20 मिलियन व्यूज भी जल्द ही मिल जाने हैं. इस गाने के वीडियो को बेहतरीन लोकेशन पर शूट किया गया है और वीडियो में माही की को-स्टार संग केमिस्ट्री खूब जंच रही है.


शिल्पी राज और माही श्रीवास्तव के इस भोजपुरी गाने ‘काला साड़ी’ विजय चौहान ने लिखे हैं और इसका संगीत आर्या शर्मा ने दिया है. इस गाने के वीडियो के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं. वहीं, इसका निर्देशन भोजपुरिया ने किया है. इसके प्रचार डब्ल्यूडब्ल्यूआर टीम है. भोजपुरिया अपनी इसी कलाकारी के लिए जाने जाते हैं. इस गाने के वीडियो को गोल्डी जयसवाल और बॉबी जैक्सन ने कोरियोग्राफ किया है और इसे एडिट मीत जी ने किया है. वहीं, इसके प्रोडक्शन हेड की जिम्मेदारी जुबैर शाह और पंकज सोनी ने निभाई है.


WATCH LIVE TV