UP Weather Update: यूपी के अधिकांश जिलों में शुक्रवार को भी हल्‍की बारिश हुई. वहीं, दिनभर आसमान में बादलों की आवाजाही बनी रही. मौसम विभाग ने 28 से 30 जनवरी तक बारिश की संभावना जताई है. मौसम विभाग के मुताबिक, 29 जनवरी को बारिश की गतिविधियों में तेजी आएगी, जो 30 जनवरी तक यह सिलसिला जारी रहेगा. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

लखनऊ में न्‍यूनतम तापमान 13 डिग्री 
लखनऊ में शुक्रवार को न्‍यूनतम तापमान 13.1 डिग्री के आसपास दर्ज किया गया. वहीं अधिकतम तापमान 25 डिग्री के आसपास दर्ज किया गया. दिनभर आसमान में बादल छाए रहे. प्रदेश की राजधानी जैसा मौसम कई जिलों में बना रहा. देर शाम ठंड हवाएं चलने लगीं, जिससे ठंड का भी अहसास हुआ. 


सुबह और शाम छाया रहेगा कोहरा 
मौसम विभाग के मुताबिक, अभी कुछ दिनों तक सुबह और शाम कोहरा छाया रहेगा. वहीं, उत्तर पश्चिम भारत के अधिकांश हिस्सों में तापमान में 28 जनवरी तक 3 से 5 डिग्री की गिरावट आएगी.  इसके बाद दो दिनों के दौरान तापमान 3 से 5 डिग्री तक बढ़ सकता है.  


अगले 4 दिन को लेकर अलर्ट जारी 
लखनऊ स्थित आंचलिक मौसम केंद्र के प्रभारी मोहम्मद दानिश ने बताया कि अगले 4 दिन यानी 30 जनवरी तक गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है. पश्चिमी विक्षोभ के चलते हिमालय से आ रही ठंडी हवाओं ने तापमान 5 से 7 डिग्री तक गिरा दिया है. शुक्रवार की सुबह की बात करें तो यूपी के प्रमुख शहर गाजियाबाद, मथुरा, मेरठ में न्यूनतम तापमान 8 से 7 डिग्री के बीच तक गिर गया. बर्फीली हवाओं के चलते न्यूनतम तापमान में और गिरावट आ सकती है.