Weather News: यूपी को सराबोर कर विदाई लेगा मानसून, लखनऊ समेत इन 23 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
इस वर्ष अक्टूबर के पहले सप्ताह तक मानसून सक्रिय रहने की संभावना है, जबकि आमतौर मानसून 30 सितंबर तक विदा हो जाता है.
लखनऊ: विदाई से पहले मानसून उत्तर प्रदेश में एक बार फिर सक्रिय हो गया है. बीते 24 घंटों में लखनऊ सहित प्रदेश के कई जिलों में रुक-रुक कर बारिश हो रही है. बारिश के चलते ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का शनिवार को गोंडा जिले का दौरा रद्द हो गया. इस बीच मौसम विभाग ने लखनऊ सहित प्रदेश के 23 जिलों में रविवार को भारी बारिश के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. इस वर्ष अक्टूबर के पहले सप्ताह तक मानसून सक्रिय रहने की संभावना है, जबकि आमतौर मानसून 30 सितंबर तक विदा हो जाता है.
किसानों के माथे पर पड़ीं चिंता की लकीरें
यूपी में इस वर्ष मानसून करीब एक सप्ताह पहले 13 जून को ही सक्रिय हो गया था. गुरुवार शाम से प्रदेश के कई जिलों में रुक-रुक कर बारिश हो रही है. शनिवार को लखनऊ, बाराबंकी, सुलतानपुर सहित तीन दर्जन से अधिक जिलों में बारिश हुई. लखनऊ में सुबह ही बादल छा गये. पूर्वांचल में भी शनिवार शाम बारिश हुई. बूंदाबांदी के बीच चल रही है हवाओं ने मौसम ठंडा कर दिया है. मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि प्रदेश में अभी कम से कम अगले 10 दिनों तक हल्की व मध्यम बारिश का दौर जारी रहेगा.
यूपी के 23 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग के पूर्वानुमान ने किसानों को माथे पर चिंता की लकीरें खींच दी हैं, क्योंकि धान की फसल तैयार होने को है. ऐसे में अगर बारिश के साथ हवायें चलीं तो फसल के खेतों में गिरने का खतरा रहेगा. मौसम विभाग के मुताबिक रविवार को उन्नाव, रायबरेली, अमेठी, फतेहपुर, कन्नौज, कानपुर नगर, कानपुर देहात, लखनऊ, प्रतापगढ़, वाराणसी, जौनपुर, सुल्तानपुर, अयोध्या, बाराबंकी, सीतापुर, हरदोई, लखीमपुर खीरी, शाहजहांपुर, सिद्धार्थ नगर, बलरामपुर, बहराइच, श्रावस्ती और महाराजगंज में भारी बारिश होगी.
WATCH LIVE TV