German Company  Cannabis Tester Job:नौकरी की तलाश में हर कोई रहता है, इस पर बढ़िया सैलरी मिल जाए तो लोग झट से इस मौके को लपक लेते हैं. इन दिनों एक अजीबोगरीब नौकरी चर्चा में है. जर्मनी की कंपनी ने एक अजीबोगरीब नौकरी निकाली है, जिसे 'कैनबिस टेस्टर' चाहिए, यानी जॉब होगी गांजा फूंकर उसकी क्वॉलिटी चेक करने की, इसके लिए बाकायदा 88 लाख की मोटी सैलरी भी ऑफर की गई है. लेकिन बात यहीं खत्म नहीं होती है, जॉब के लिए कई शर्तें भी हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जर्मनी की कैनामेडिकल्स कंपनी जर्मन फार्मेसी कंपनियों को मेडिकल कैनबिस बेचती है. इस कंपनी ने 'कैनबिस सोम्मेलियर' (Cannabis Sommelier) की पोस्ट के लिए जॉब नोटिफिकेशन निकाला है, जिसके तहत कंपनी को उस कैनबिस एक्सपर्ट की तलाश है जो उनके प्रोडक्ट्स की क्वॉलिटी को चेक कर सके.


यानी कर्मचारी का काम प्रोडक्ट की गुणवत्ता, मैटीरियल की जांच करना होगा, इसके लिए 88 लाख रुपये सालाना सैलरी ऑफर की गई है. कंपनी ने अपनी ग्रोथ के लिए अच्छा माल बेचना चाहती है ताकि उसके ग्राहक बढ़ें और इस काम के लिए उन्हें सही व्यक्ति की तलाश है. कर्मचारी को मैटीरियल की क्वालिटी भी चेक करनी होगी.


कंपनी के सीईओ के मुताबिक,'हम ऐसे कर्मचारी की तलाश कर रहे हैं जो ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, पुर्तगाल, मैसेडोनिया और डेनमार्क के सोर्सिंग देशों में हमारे उत्पादकों के मानकों की स्टैंडर्ड मॉनटरिंग कर सके. उसे जर्मनी में भी डिलीवर हुए प्रोडक्ट की क्वालिटी चेक करनी होगी.'


इसके लिए कुछ जरूरी शर्तें भी हैं,जैसे  कंपनी को कैनबिस एक्सपर्ट व्यक्ति को ही नौकरी देगी, जिसके पास कैनबिस पीने का लाइसेंस हो, साथ ही उसका  कैनबिस पेशेंट होना भी जरूरी है. रिपोर्ट्स के मुताबिक इसके लिए ढेरों आवेदन आ रहे हैं. जर्मनी में बीते साल ही गांजा पीने को कानूनी मान्यता मिली है. लेकिन इसका उपयोग केवल इलाज के लिए किया जा सकता है.