Weight Loss Surgery kab karna chahiye : आजकल मोटापा बच्चों को भी अपनी चपेट में ले रहा है. अक्सर जिन लोगों का वजन बहुत अधिक होता है, उन्हें सलाह दी जाती है कि वे फैट कम करने की कोशिश करें. इसके लिए कुछ लोग खानपान पर फोकस करते हैं. कुछ कसरत और व्यायाम करते हैं. लेकिन कई बार ऐसा होता है कि व्यक्ति का वजन बहुत अधिक होता है तमाम कोशिश के बाद भी वजन कम नहीं होता है. ऐसे लोग आजकल लोग वेट लॉस सर्जरी की मदद लेते हैं. इसकी मदद से आप एकदम अपना काफी सारा वजन कम कर सकते हैं. लेकिन ध्यान रहे वेट लॉस सर्जरी से पहले आपको कुछ बातों का खास ख्याल रखना चाहिए. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

डॉक्टर की सलाह पर निर्णय लें
यदि आपको वेट लॉस सर्जरी करानी है तो पहले डॉक्टर से समझने की कोशिश करें कि क्या वेट लॉस सर्जरी आपके लिए सही है या नहीं. हर व्यक्ति को वेट लॉस सर्जरी की आवश्यकता नहीं होती है. पहले डॉक्टर से मिलें और उन्हें अपनी हेल्थ व उससे जुड़ी समस्याओं व मेडिकल हिस्ट्री की जानकारी दें. साथ ही डॉक्टर की सलाह पर खून की जांच और अन्य सभी जरूरी टेस्ट करवा लें.


मेडिकल टेस्ट जरुरी है
आज के समय में वेट लॉस सर्जरी के भी कई विकल्प मौजूद हैं. उदाहरम के लिए गैस्ट्रिक बाईपास से लेकर लेप्रोस्कोपिक एडजस्टेबल गैस्ट्रिक बैंडिंग आदि. ऐसे में हमेशा यह सलाह दी जाती है कि आप सर्जरी से पहले जरूरी रिसर्च करें. यदि आपको कुछ समझ नहीं आ रहा है तो आप डॉक्टर से विभिन्न विकल्पों के बारे में पूछें और यह जानने की कोशिश करें कि आपके लिए कौन सा रास्ता एकदम सही रहेगा.


न्यूट्रिशनिस्ट से करें परामर्श
वेट लॉस सर्जरी करवाने से पहले न्यूट्रिशनिस्ट से कंसल्ट करना भी बेहद जरूरी है. दरअसल, सर्जरी से पहले आपको स्वयं अपनी डाइट में बदलाव करके कुछ हद तक वजन कम करना बेहद जरूरी होता है. इसके अलावा सर्जरी के बाद भी डाइट पर खास ध्यान दिया जाना आवश्यक है. यदि आप ऐसा नहीं करते हैं तो इससे आपको स्वास्थ्य समस्याएं हो सकती हैं. इसलिए सर्जन के अलावा न्यूट्रिशनिस्ट से परामर्श करना उचित है.


वेट लॉस सर्जरी करवाना बहुत महंगा होता है. यदि आपने वेट लॉस सर्जरी करवाने के बारे में सोचा है तो पहले फाइनेंशियल प्लॉनिंग भी जरूर कर लें. बेहतर होगा कि आप डॉक्टर से खर्च की जानकारी भी ले लें. यह भी तय करें कि आपका स्वास्थ्य बीमा इस खर्च को किस हद तक कवर कर सकता है.


नशे से दूर रहें
यदि आप स्मोकिंग या अल्कोहल लेते हैं तो इससे वेट लॉस सर्जरी से जुड़े कॉम्पलीकेशन बढ़ सकते हैं. इसलिए कोशिश करें कि आप अल्कोहल और स्मोकिंग को पूरी तरह से छो दें. इससे आपको सर्जरी के बाद किसी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा.