अखिलेश यादव की अजीबोगरीब आंकड़ेबाजी- बिना चुनाव ही समाजवादी पार्टी को दिलवा दे रहे 300 सीटें
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा, ``उनका कहना है कि भारत को 5 ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी बना देंगे. योगी सरकार कहती है कि हम यूपी को 1 ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी बनाएंगे. जबकि ग्लोबल हंगर इंडेक्स में देश पाकिस्तान, बांग्लादेश और नेपाल से भी पीछे है.``
लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Vidhansavha Chunav 2022) में अब 6 महीने से कम का वक्त बचा है. राजनीतिक पार्टियां अपनी तैयारियों को दुरुस्त करने में जुटी हैं. इस बीच समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) लगातार बहुजन समाज पार्टी (Bahujan Samaj Party) के खेमे में सेंधमारी कर रही है. रविवार को सपा मुख्यालय लखनऊ में बसपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष आरएस कुशवाहा (RS Kushwaha) और मुजफ्फरनगर से पार्टी के पूर्व सांसद कादिर राणा (Kadir Rana) ने समाजवादी पार्टी का दामन थाम लिया. इन दोनों के साथ कुछ अन्य नेताओं ने समाजवादी पार्टी की सदस्यता ली. सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इन नेताओं का स्वागत किया.
अखिलेश ने बिना चुनाव ही हालिस कर लीं 300 सीटें
इस मौके पर अखिलेश यादव ने ऐसा दावा कर दिया, जिसके मुताबिक चुनाव पूर्व ही उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार बन जाए. उन्होंने कहा, ''ऐसा सुनने में आ रहा है कि भाजपा अपने 150 विधायकों का टिकट काटने जा रही है. कुछ समय पूर्व विधानसभा में भाजपा के 100 विधायक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विरोध में धरने पर बैठे थे. समाजवादी पार्टी के पास अपने 50 विधायक हैं ही. तो हिसाब बहुत आसान है, हम 300 सीटों का आंकड़ा पा कर गए हैं.''
भाजपा सरकार ने बच्चों का भविष्य बर्बाद कर दिया है
अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी जातीय जनगणना की पक्षधर है. कांग्रेस की सरकार के समय नेता जी, लालू यादव और दक्षिण भारत के कई अन्य बड़े नेताओं ने इसकी मांग की थी. लेकिन जातीय जनगणना नहीं की गई. भाजपा सरकार भी जातीय जनगणना कराना नहीं चाहती है. अखिलेश दावा करते रहे हैं कि सपा की सरकार बनी तो उत्तर प्रदेश में वह जातीय जनगणना कराएंगे. उन्होंने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, बेरोजगारी चरम पर हैं, मंहगाई से जनता परेशान है. भाजपा की सरकार ने बच्चों का भविष्य बर्बाद कर दिया है.
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा, ''उनका कहना है कि भारत को 5 ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी बना देंगे. योगी सरकार कहती है कि हम यूपी को 1 ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी बनाएंगे. जबकि ग्लोबल हंगर इंडेक्स में देश पाकिस्तान, बांग्लादेश और नेपाल से भी पीछे है. सर्वाधिक कुपोषित बच्चे उत्तर प्रदेश में हैं. ये आंकड़े बताते हैं कि भाजपा की सरकार गलत काम कर रही है. गरीबों को राशन नहीं मिल रहा है, पता नहीं भाजपा सरकार कौन सा राशन बांट रही है.''
WATCH LIVE TV