WhatsApp Update: स्मार्टफोन में जिन एप का इस्तेमाल सबसे ज्यादा होता है, उन्हीं में से एक है Whatsapp. इसके करोड़ों की संख्या में यूजर्स हैं. मेटा के इस पॉपुलर इंस्टैंट मैसेजिंग एप के जरिए यूजर्स चैट, ऑडियो-वीडियो कॉल के साथ कई फीचर्स मिलते हैं. यूजर्स के लिए इसमें समय समय पर मेटा द्वारा अपडेट भी किए जाते हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

गौरतलब है कि वॉट्सऐप की ओर से पर्सनल के साथ बिजनेस अकाउंट का ऑप्शन यूजर्स को मिलता है. अगर आप वॉट्सऐप के बिजनेस अकाउंट का इस्तेमाल कर रहे हैं तो आपको इसके नए फीचर 'स्टेटस आर्काइव' का ऑप्शन जल्द मिलने की उम्मीद है. आपको पता होगा कि अभी स्टेट्स 24 घंटे के लिए उपलब्ध रहता है. इसके बाद वह खुद ब खुद रिमूव हो जाता है.


मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक डेवलपर्स Whatsapp बिजनेस यूजर्स के लिए आर्काइव स्टेटस  की सुविधा जोड़ने के लिए काम कर रहा है. चुनिंदा बीटा यूजर्स जो व्हाट्सएप बिजनेस एंड्रायड वर्जन 2.23.11.18 के लिए उपलब्ध है. यूजर्स को स्टेटस' टैब में एक बैनर मिलेगा, जो यह सुझाव देगा कि अपडेट शेयर किए जाने के बाद 30 दिनों तक उनके डिवाइस पर रखे जाएंगे. केवल उपयोगकर्ता ही आर्काइव अपडेट को देख पाएंगे. 


यह फीचर बिजनेस यूजर्स के लिए बेहद काम का साबित हो सकता है. इसके जरिए वह अपने आर्काइव स्टेटस को दोबारा शेयर कर सकते हैं. अभी यह सुविधा केवल व्हाट्सएप बिजनेस यूजर्स के लिए ही है. लेकिन व्हाट्सएप भविष्य में सामान्य यूजर्स के लिए इस सुविधा को रोल आउट कर सकता है.