शामली : उत्तर प्रदेश के जनपद शामली में बेमौसम हुई बरसात से किसानों को भारी नुकसान पहुंचा है. बेमौसम हुई बरसात ने किसानों के चेहरे पर मायूसी ला दी है क्योंकि अभी गेहूं की फसल भी करीब 40 फीसदी खेतों पर ही खड़ी है जो कि बारिश के कारण भी कर जलमग्न हो गई है.  वहीं जो किसान गेहूं की फसल को काट चुके हैं और गन्ने की बुवाई के लिए तैयारी कर रहे थे. वह भी परेशान हैं. बेमौसम हुई बरसात से गन्ने की बुवाई करीब 15 दिन लेट हो गई है. जनपद शामली में बीती रात से ही रुक-रुक कर बारिश हो रही है जिससे किसानों को भारी नुकसान पहुंचा है किसानों की गेहूं की खेत में खड़ी फसल और कटी हुई फसल दोनों को ही नुकसान पहुंचा है. रात से रुक-रुक कर लगातार हो रही बारिश ने खेत पर कटे हुए गेहूं की फसल को खराब कर दिया है. बेमौसम हुई इस बरसात के कारण किसानों के चेहरे पर मायूसी छा गई है क्योंकि एक तो किसानों की गेहूं की फसल खराब हो गई है दूसरा जिन किसानों ने गेहूं की फसल को काट लिया था. वह किसान गन्ने की फसल की बुवाई की तैयारी कर रहे थे जो की तैयारी उनकी अब बेकार हो गई है क्योंकि बारिश के कारण अब गन्ने की बुवाई लगभग 15 दिन लेट हो गई है.
 यह भी पढ़ें: International Labour Day: 1 मई को दुनिया भर में मनाया जा रहा विश्व श्रमिक दिवस, जानिए थीम और इतिहास


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इसके साथ ही जिन किसानों ने गन्ने की फसल की बुवाई कर दी थी वह गन्ने की फसल भी अब उगती हुई नहीं दिखाई दे रही है क्योंकि बारिश के कारण जो गन्ना बोया गया था वह भी खेत में पानी भर जाने के कारण अब सड़ जाएगा. एक तो किसान पहले से ही बारिश की मार झेल रहे हैं क्योंकि जनवरी के महीने में हुई बेमौसम बारिश ने गेहूं की फसल को खराब कर दिया था और इस बार किसानों को गेहूं की फसल में वह पैदावार नहीं मिली है जो उसे मिलनी चाहिए थी. बारिश के कारण इस बार गेहूं की पैदावार घटी है.


WATCH: भोले की नगरी में जनता जनार्दन किस पर होगी मेहरबान, देखें वाराणसी में बोट पर 'वोट' की चर्चा