Ghaziabad: रिहायसी कॉलोनी में जब घुसा किंग कोबरा, ऐसे हुआ रेस्क्यू ऑपरेशन
गाजियाबाद की शिप्रा सनसिटी में एक भयानक कोबरा सांप के दिखते ही आसपास दहशत का माहौल बन गया. वन विभाग ने बड़ी ही सावधानी से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर सांप को पकड़ा.कोबरा की भारत में कई प्रजातियां पाई जाती हैं.
पीयूष गौड़/गाजियाबाद: बरसात का मौसम आते ही नाग देवता अब बिलों से बाहर निकलने लगे हैं. अक्सर ये खेतों और सड़क पर तो नजर आते हैं. लेकिन अब महानगरों के पॉश कॉलोनियों में भी इनके दर्शन होना आम बात हो गई है. गाजियाबाद की शिप्रा सनसिटी फेज-2 में ऐसा ही मामला सामने आया. शुक्रवार को यहां के बने आलिशान फ्लैटों के पास एक कोबरा दिखते ही हड़कंप मच गया. लोगों घर से बाहर निकलकर कोबरे की हर हरकत पर नजर गड़ाये रहे. हालात ये थी कि कुछ लोगों ने काफी देर तक घर के दरवाजे और खिड़कियां बंद कर लीं. स्थानीय लोगों ने वन विभाग को इसकी सूचना दी, जिसके बाद वन विभाग की रेस्क्यू टीम शिप्रा पहुंची और काफी जद्दोजहद के बाद पर नियंत्रण पाया.
रेस्क्यू ऑपरेशन से पकड़ में आया
स्थानीय लोगों की मदद से वन विभाग की टीम ने काफी देर तक कोबरा को काबू में करने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया. लगभग दो घंटे तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद कोबरा को सफलतापूर्वक पकड़ लिया गया. अच्छी बात यह रही कि रिहाइशी इलाके में कोबरा के दाखिल होने पर कोई हादसा नहीं हुआ. वन विभाग की तरफ से आर ए खान और रामवीर सिंह की सक्रियता की स्थानीय लोगों ने तारीफ की.
यह भी पढ़ें: पबजी खेलने वाले ने खेला 'मौत का खेल', बच्चे के मुंह-नाक में भरा फेवीक्विक, हाथ-पैर बांध मौत के घाट उतारा
काफी जहरीला होता है कोबरा
कोबरा बेहद जहीराला सांप होता है. इसके काटने से महज कुछ घंटों के भीतर इंसान की मौत हो जाती है. कोबरा कांटने से इंसान का न्यूरो सिस्टम काम करना बंद कर देता है. कोबरा की भारत में कई प्रजातियां पाई जाती हैं.
WATCH LIVE TV