पीयूष गौड़/गाजियाबाद: बरसात का मौसम आते ही नाग देवता अब बिलों से बाहर निकलने लगे हैं. अक्सर ये खेतों और सड़क पर तो नजर आते हैं. लेकिन अब महानगरों के पॉश कॉलोनियों में भी इनके दर्शन होना आम बात हो गई है. गाजियाबाद की शिप्रा सनसिटी फेज-2 में ऐसा ही मामला सामने आया. शुक्रवार को यहां के बने आलिशान फ्लैटों के पास एक कोबरा दिखते ही हड़कंप मच गया. लोगों घर से बाहर निकलकर कोबरे की हर हरकत पर नजर गड़ाये रहे. हालात ये थी कि कुछ लोगों ने काफी देर तक घर के दरवाजे और खिड़कियां बंद कर लीं. स्थानीय लोगों ने वन विभाग को इसकी सूचना दी, जिसके बाद वन विभाग की रेस्क्यू टीम शिप्रा पहुंची और काफी जद्दोजहद के बाद पर नियंत्रण पाया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रेस्क्यू ऑपरेशन से पकड़ में आया


स्थानीय लोगों की मदद से वन विभाग की टीम ने काफी देर तक कोबरा को काबू में करने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया. लगभग दो घंटे तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद कोबरा को सफलतापूर्वक पकड़ लिया गया. अच्छी बात यह रही कि रिहाइशी इलाके में कोबरा के दाखिल होने पर कोई हादसा नहीं हुआ. वन विभाग की तरफ से आर ए खान और रामवीर सिंह की सक्रियता की स्थानीय लोगों ने तारीफ की. 


यह भी पढ़ें: पबजी खेलने वाले ने खेला 'मौत का खेल', बच्चे के मुंह-नाक में भरा फेवीक्विक, हाथ-पैर बांध मौत के घाट उतारा


काफी जहरीला होता है कोबरा
कोबरा बेहद जहीराला सांप होता है. इसके काटने से महज कुछ घंटों के भीतर इंसान की मौत हो जाती है. कोबरा कांटने से इंसान का न्यूरो सिस्टम काम करना बंद कर देता है. कोबरा की भारत में कई प्रजातियां पाई जाती हैं.


WATCH LIVE TV