Currency Rules 2023 : सोशल मीडिया पर इन दिनों एक मैसेज वायरल हो रहा है. जिसमें बताया जा रहा है कि यदि आप नोट पर कुछ लिख देते हैं या फिर पेन चला देते हैं तो वह अमान्य हो जाएगा. मतलब कोई बैंक उसे स्वीकार नहीं करेगी. और आसान शब्दों में कहें तो वह नोट लीगल टेंडर नहीं रह जाएगा. बस फिर क्या था. जैसा कि हमेशा होता है मैसेज वायरल होते ही उस पर लोगों की तरह-तरह की प्रतिक्रिया आने लगी. तमाम अफवाहें फैलने लगीं. 



COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अफवाहों को रोकने के लिए PIB Fact check (Press information Bureau) के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से एक ट्वीट आया. जिसमें इस दावे को झूठा बताकर बातें स्पष्ट की गईं. ट्वीट में यह भी बताया गया कि नोट पर कुछ लिखने से वह इनवैलिड नहीं होगा, वह नोट पूरी तरह वैध माना जाएगा. आप पहले की तरह उस नोट का इस्तेमाल कर पाएंगें. 


अब हमने आपको यह तो बता दिया कि नोट पर कुछ लिखने से वह इनवैलिड तो नहीं माना जाएगा. लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि आप धड़ल्ले से नोट पर कुछ भी लिखने लगें. पहले पूरी बात भी जान लीजिए क्योंकि अधूरा ज्ञान भी विनाश का कारण होता है. 


आपको क्या करना है 
इस नोट्स के साथ क्या करना है इस संबंध में आरबीआई आपसे उम्मीद करता है कि आप नोट पर कुछ लिखें न क्योंकि इससे नोट की लाइफ कम होती है. इसके साथ ही आपसे यह भी आशा की जाती है कि आप नोट पर स्टैपलर का इस्तेमाल न करें और न ही उसे उलटा सीधा मोड़े या खिलौने बनाएं. आरबआई से जारी गाइडलाइन के मुताबिक,अगर आपके पास कोई पुराना या कटा-फटा नोट है तो उसे आप किसी भी बैंक से बदलवा सकते हैं.