सीएनजी भरवाते वक्त कार से उतरना क्यों जरूरी, ये वायरल वीडियो खोल देगा आपकी आंखें
CNG Filling in Car : आप जब भी अपनी गाड़ी को लेकर CNG स्टेशन पर जाते हैं, तो CNG भरवाने से पहले आपको उतरना पड़ता है. ऐसे में कई लोगों के जहन में सवाल आता है कि उन्हें गाड़ी से उतरना क्यों पड़ा?.
CNG Filling in Car : पिछले कुछ वर्षों में सीएनजी (CNG) वाहनों का चलन बढ़ा है. आपभी कभी न कभी सीएनजी वाहनों से सफर किया होगा. पंपों पर देखा होगा कि वाहनों में सीएनजी भरवाते समय लोग नीचे उतर जाते हैं. कई बार लोग कार से उतरने से मना कर देते हैं. ऐसे में आपके जान को भी खतरा रहता है. सोशल मीडिया में वायरल यह वीडियो आपकी आंखें खोल देगा. तो आइये जानते हैं सीएनजी भरवाते समय कार से उतरना क्यूं जरूरी होता है.
... तो यह है असली वजह
दरअसल, सीएनजी पंपों पर कुछ गाइडलाइन होती है. कार में सीएनजी भरवाते समय उतरना जरूरी होता है. ऐसा इसलिए कि गैस भरते समय टैंक में लीकेज होने या अधिक गैस भरने से टैंक फटने का खतरा रहता है. ऐसे में कोई अनहोनी न हो इसलिए कार से लोगों को उतरने के लिए कहा जाता है. इसका मतलब है कि सीएनजी भरवाते समय कार से लोगों को सुरक्षा के लिहाज से उतारा जाता है.
सीएनजी की दुर्गंध भी प्रमुख कारण
इसके अलावा दूसरा कारण सीएनजी की गंद भी है. कार में बैठे रहने से सीएनजी भरवाते समय इसके संपर्क में आने से आपका सिर चकरा सकता है. हालांकि, सीएनजी गैस जहरीली नहीं होती लेकिन इसके गंद से बचने के लिए भी कार से उतरना बेहतर माना जाता है.
दबाब में फट सकता है सिलेंडर
इसका एक और कारण ज्यादा प्रेशर भी होता है. सीएनजी पंपों पर ईंधन पर्याप्त मात्रा में पहुंच सके इसके लिए पंप हाई प्रेशर में रखते हैं. कई बार हाई प्रेशर की वजह से या दबाब के चलते हादसा होने का खतरा रहता है. अनहोनी होने पर जान-माल की सुरक्षा के लिहाज से लोगों को उतार दिया जाता है.
ईंधन भरवाते समय कार से जरूर उतरें
इन सब कारणों के अलावा आपको ईंधन भरवाते समय कार से उतरना चाहिए. ताकि आप ईंधन भरवाने से पहले मशीन में जीरों जरूर देख लें. कई बार मशीन की अजीबो-गरीब बनावट की वजह से मशीन में जीरों नहीं दिखता. इसलिए ईंधन भरवाने से पहले कार से जरूर उतर जाएं.
WATCH: मुस्लिम युवकों ने अपने ही धर्म की लड़कियों को बेइज्जत कर वीडियो किया वायरल, हिंदू युवक के साथ बाइक पर देखा था