World Cup Qualifier 2023, UAE Squad : आईसीसी पुरुष वनडे विश्वकप 2023 के लिए जिम्बाब्वे में क्वालिफायर मुकाबले खेले जाने हैं. इसको लेकर यूनाइटेड अरब अमीरात (UAE) ने अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है. क्वालिफायर मुकाबलों की शुरुआत 18 जून से हो रही है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यूएई की टीम नामीबिया में हुए विश्वकप क्वालिफायर प्लेऑफ में नजर आई थी, जिसने दूसरा स्थान हासिल किया था. जिसके चलते वह क्वालिफायर के लिए जगह बनाने में कामयाब हुई. 


मोहम्मद वसीम होंगे यूएई के कप्तान
यूएई टीम की कमान मोहम्मद वसीम को सौंपी गई है. टीम में उनके अलावा अली नसीर, रमीज शहजाद, आसिफ खान, अयान खान, जुनैद सिद्दीकी, जहूर खान को भी जगह दी गई है. इसके अलावा टीम में जवादुल्लाह,, कार्तिक मय्यप्पन, बासिल हमीद,  अरविंद और संचित शर्मा  भी शामिल हैं. 



यूएई स्क्वाड 
मोहम्मद वसीम (कप्तान), एथन डिसूजा, अली नसीर, वृत्य अरविंद, रमीज शहजाद, जवादुल्लाह, आसिफ खान, रोहन मुस्तफा, अयान खान, जुनैद सिद्दीकी, जहूर खान, संचित शर्मा, आर्यांश शर्मा, कार्तिक मयप्पन, बासिल हमीद.


कब किससे भिड़ेगी यूएई की टीम
पहला मैच - 19 जून - श्रीलंका
दूसरा मैच - 21 जून - ओमान
तीसरा मैच - 23 जून - स्कॉटलैंड
चौथा मैच - 27 जून - आयरलैंड


देखें वर्ल्डकप क्वालिफायर का शेड्यूल
18 जून से जिंबाब्वे में शुरू हो रहे विश्वकप के क्लालिफायर मैच शुरू हो रहे हैं. जिसमें कुल 10 टीमें हैं, जिनको दो ग्रुप में बांटा गया है, ग्रुप ए में जिंबाब्वे, नेपाल, नीदरलैंड, यूएस और वेस्टइंडीज की टीम है. वहीं ग्रुप बी में  श्रीलंका, आयरलैंड, ओमान, स्कॉटलैंड और यूएई शामिल हैं. सभी टीमों के कुल चार-चार मैच खेलने हैं. बता दें कि आईसीसी पुरुष वनडे विश्वकप इसी साल के अंत में खेला जाना है, जिसकी मेजबानी भारत के पास है.