ZIM vs NED Live Streaming: आईसीसी वर्ल्डकप क्वालीफायर 2023 की शुरुआत हो चुकी है. 20 जून को दो मैच खेले जाएंगे, जहां ग्रुप ए में जिंबाब्वे और नीदरलैंड के बीच मैच खेला जाएगा. वहीं दूसरा मैच में नेपाल और यूनाइटेड स्टेट के बीच में मुकाबला होगा. जानिए ZIM और NED के बीच होने वाले मैच की भारत में लाइव स्ट्रीमिंग देखने से लेकर सभी जरूरी डिटेल.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ZIM vs NED Match Details
ग्रुप ए के 5वें मैच में जिंबाब्वे और नीदरलैंड की टीम आमने-सामने होंगी. यह मुकाबला हरारे क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 12.30 बजे से शुरू होगा. 


मैच - ZIM vs NED
तारीख - 20 जून
समय - दोपहर 12.30 बजे
जगह - हरारे क्रिकेट स्टेडियम


जिंबाब्वे ने अब तक क्वलीफायर में एक मैच खेला है. जहां मेजबान टीम ने नेपाल को 8 विकेट से करारी शिकस्त दी है. नेपाल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 290 रनों का स्कोर खड़ा किया, जिसके जवाब में उतरी जिंबाब्वे ने इस लक्ष्य को 2 विकेट खोकर 44.1 ओवर में ही हासिल कर लिया. टीम ग्रुप ए में टॉप पर है. वहीं दूसरी ओर नीदरलैंड का यह पहला मुकाबला है. 


कहां देख पाएंगे लाइव स्ट्रीमिंग
भारत में इस मुकाबले को आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं. इसके अलावा मैच की लाइव स्ट्रीमिंग भारत में डिज्नी + हॉटस्टार पर मैच की लाइव-स्ट्रीमिंग होगी, फैनकोड पर भी भारतीय क्रिकेट फैंस मैच को लाइव देख सकते हैं.


ज़िम्बाब्वे टीम
जॉयलॉर्ड गुम्बी, क्रेग एर्विन (कप्तान), वेस्ली मधेवेरे, सीन विलियम्स, सिकंदर रज़ा, रयान बर्ल, क्लाइव मदांडे (विकेटकीपर), वेलिंगटन मसाकाद्ज़ा, रिचर्ड नगारवा, तेंदाई चतारा, ब्लेसिंग मुज़राबानी, ल्यूक जोंगवे, इनोसेंट कैया, तदिवानशे मारुमनी , ब्रैड इवांस.


नीदरलैंड टीम
मैक्स ओ डोउड, विक्रमजीत सिंह, बास डे लीडे, वेस्ले बर्रेसी, स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान), तेजा निदामानुरु, शारिज़ अहमद, आर्यन दत्त, लोगन वैन बीक, विवियन किंगमा, साकिब जुल्फिकार, क्लेटन फ्लॉयड, रयान क्लेन, माइकल लेविट, नूह क्रोस.