World Laughter Day 2023: हर साल मई के पहले रविवार को विश्व हास्य दिवस (World Laughter Day) मनाया जाता है. इस साल यह 7 मई को मनाया जाएगा. हंसना स्वास्थ्य के लिए बेहद जरूरी माना जाता है. चेहरे की मुस्कुराहट मन को प्रसन्न रखने के साथ ही नकारात्मकता को भी दूर करती है. ऐसे में हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ ऐसे चुटकुले जिनको पढ़कर आप ठहाके लगाते नजर आएंगे. तो चलिए देर किस बात शुरू करते हैं....


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

1.बीवी की सुंदर सहेली घर आई थी.
पति भी वहीं बैठा उसे टकटकी लगाकर देख रहा था
कुछ देर बाद प्रेशर कुकर की 10 सीटियां बजने पर पति- किचन मे देखो, दाल जल जाएगी
बीवी ने कहा- जल जाने दो, पर तुम्हारी दाल नहीं गलने दूंगी. 


2. एक बार एक बादशाह ने खुशी में सब कैदी रिहा कर दिए...
उन कैदियों में बादशाह ने एक कैदी को देखा जो बहुत ही बुजुर्ग था
बादशाह- तुम कब से कैद में हो?
बुजुर्ग- आप के अब्बा के दौर से...
यह सुनकर बादशाह की आखों में आंसू आ गए और बोला- इसको दोबारा कैद करो ये अब्बा की निशानी है!


3. डॉक्टर- चश्मा किसके लिए बनवाना है?
पप्पू- टीचर के लिए।
डॉक्टर- पर क्यों?
पप्पू- क्योंकि उन्हें मैं हमेशा गधा ही नजर आता हूं


4. टीचर होमवर्क क्यों नहीं किया?
पप्पू- मैम, मैं जब पढ़ने बैठा तो लाइट चली गई. 
टीचर- तो लाइट आने के बाद क्यों नहीं की पढ़ाई?
पप्पू- बाद में मैंनें इस डर से पढ़ने नहीं बैठा कि कहीं मेरी वजह से फिर से लाइट न चली जाए.


5. गोलू- मैं तो बिना छीले केला खाता हूं,
भोलू- भाई, छीलकर तो खाओ...
गोलू- अब छीलने की क्या जरूरत है जब मुझे मालूम है कि इसमें केला ही है...
भोलू की बात सुनकर गोलू हैरान रह गया. 


6.जज: घर में मालिक होते हुए तूने चोरी कैसे की?
चोर: साहब, आपकी नौकरी अच्छी है, और सैलरी भी अच्छी है, फिर आप ये सब सीख कर क्या करोगे?


7. टीचर- टीटू तुम कॉलेज क्यों आते हो?
सोनू- सर जी, विद्या के लिए।
टीचर- तो क्लास में सो क्यों रहे हो?
सोनू- सर, आज विद्या नहीं आई ना इसलिए....


डिस्क्लेमरः ये चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से लिए गए हैं. हमारा मकसद केवल लोगों को हंसाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का मजाक उड़ाना या उन्हें नीचा दिखाना हमारा उद्देश्य बिल्कुल भी नहीं है.