World Longest Railway Platform: दुनिया के 10 सबसे लंबे प्लेटफॉर्म में यूपी के 2 रेलवे स्टेशन, चलते-चलते थक जाएंगे लेकिन खत्म नहीं होगा प्लेटफॉर्म
World Longest Railway Platform: भारतीय रेलवे आज दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा रेल नेटवर्क बन चुका है. इतना ही नहीं दुनिया के सबसे बड़े रेलवे स्टेशन और प्लेटफॉर्म का खिताब भी भारत के नाम है. ऐसे में यूपी भी पीछे नहीं रहा है
World Longest Railway Platform: भारतीय रेलवे का इतिहास किसी से छिपा नहीं है. 1853 को जब पहली बार मुंबई से थाणे के बीच रेल चलाई गई. तब से लेकर अब तक भारतीय रेलवे ने बहुत प्रगति की है. इसका अंदाजा इस बात से भी लगाया जा सकता है कि भारतीय रेलवे आज दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा रेल नेटवर्क बन चुका है. इतना ही नहीं दुनिया के सबसे बड़े रेलवे स्टेशन और प्लेटफॉर्म का खिताब भी भारत के नाम है. ऐसे में यूपी भी पीछे नहीं रहा है. दुनिया के दस सबसे बड़े रेलवे प्लेटफॉर्म में 2 यूपी में हैं.
लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम शामिल
दुनिया का सबसे लंबा रेलवे प्लेटफॉर्म कहीं और नहीं बल्कि यूपी के गोरखपुर गोरखपुर जंक्शन पर है. यह जंक्शन नॉर्थ-ईस्टर्न रेलवे के तहत आता है. इस प्लेटफॉर्म के रि-मॉडलिंग का काम अक्टूबर 2013 में पूरा हुआ. इसके बाद इसका नाम लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज किया गया था. इस रेलवे जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर 1 और 2 की संयुक्त लंबाई 1366.4 मीटर है. दुनिया में इससे ज्यादा लंबाई वाला प्लेटफॉर्म कहीं और नहीं है. यह प्लेटफॉर्म इतना लंबा है कि एक छोर से दूसरे छोर तक जाते-जाते आपके पांव थक जाएंगे लेकिन यह खत्म नहीं होगा.
रोजाना 170 ट्रेनें गुजरती हैं
जानकारी के मुताबिक, गोरखपुर जंक्शन (Gorakhpur Railway Junction) के इस प्लेटफॉर्म की लंबाई (World Longest Railway Platform) इतनी ज्यादा है कि 26 डिब्बों वाली 2 ट्रेनों को एक साथ यहां पर खड़ा किया जा सकता है. इस जंक्शन पर रोजाना बड़ी संख्या में ट्रेनों का आना-जाना होता है. करीब 170 ट्रेनें रोजाना इस जंक्शन से होकर गुजरती हैं. जब लोगों को पता चलता है कि उनकी ट्रेन दुनिया के सबसे लंबे प्लेटफॉर्म पर खड़ी है तो वे हैरान रह जाते हैं.
झांसी 7वें स्थान पर
वहीं, यूपी का झांसी जंक्शन रेलवे स्टेशन दुनिया के सबसे लंबे प्लेटफॉर्म की सूची में 7वें स्थान पर है. यह भारत के सबसे व्यस्त और सबसे बड़े रेलवे स्टेशनों में से एक है. इसकी लंबाई लगभग 770 मीटर है व यहां कुल प्लेटफॉर्म की संख्या 7 हैं. बता दें कि भारत की पहली शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन नई दिल्ली से झांसी के बीच ही चली थी.
ये हैं विश्व के 10 सबसे लंबे प्लेटफॉर्म लंबाई
1. गोरखपुर (यूपी) 4483 फीट (1366.33 मीटर)
2. कोल्लम (केरल) 3873 फीट (1180.5 मीटर)
3. खड़गपुर (पश्चिम बंगाल) 3519 फीट (1072.5 मीटर)
4. शिकागो (यूएस) 3501 फीट (1067 मीटर)
5. बिलासपुर (छत्तीसगढ़) 2631 फीट (802 मीटर)
6. शेरेटन शटल टर्मिनल फोकस्टोन (यूके) 2595 फीट (791 मीटर)
7. झांसी (यूपी) 2526 फीट (770 मीटर)
8. पर्थ (वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया) 2526 फीट (770 मीटर)
9. कैलगूर्ली स्टेशन 2493 फीट (760 मीटर)
10. सोनपुर स्टेशन (बिहार) 2421 फीट (738 मीटर)
WATCH: यूपी में जातीय मतगणना के लिए सपा ने छेड़ा अभियान, पार्टी मुख्यालय के बाहर लगे पोस्टर