महिला क्रिकेट लीग (Women’s Premier League 2023) का आगाज होने वाला है. भारतीय क्रिक्रेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने इसको लेकर तैयारियां पूरी कर ली हैं. टूर्नामेंट की तारीख से लेकर लीग के लिए खिलाड़ियो की ऑक्शन लिस्ट (WPL 2023 Player Auction list) की भी घोषणा कर दी गई है. यहां जानिए महिला प्रीमियर लीग कब शुरू होगी, कितने खिलाड़ी नीलामी में शामिल होंगे, जैसी सभी जानकारी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 WPL 2023 शेड्यूल (Women’s Premier League 2023 Schedule)
महिला प्रीमियर लीग के पहले सीजन का आगाज 4 मार्च 2023 से होने वाला है, जो 26 मार्च तक चलेगा. इस दौरान कुल 22 मैच खेले जाएंगे. वेन्यू की बात करें तो इन सभी मैचों को मुंबई के ब्रेबॉर्न स्टेडियम और डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाएगा. 


WPL 2023 में खिलाड़ियों की नीलामी की डेट (Women’s Premier League 2023 Auction Date)
बीसीसीआई ने एमपीएल की पहली नीलामी के लिए तारीख का ऐलान कर दिया है, जो 13 फरवरी को मुंबई में आयोजित होंगी. जिसके लिए कुल 1525 महिला खिलाड़ियों ने रिजस्ट्रेशन कराया था. इनमें से 409 खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट किया गया है. जिसमें 246 इंडियन और 163 विदेशी प्लेयर्स शामिल हैं. नीलामी में 202 कैप्ड प्लेयर के अलावा 199 अनकैप्ड प्लेयर को जगह मिली है. 


महिला प्रीमियर लीग में कौन सी टीम शामिल Women’s Premier League 2023
एमपीएल में कुल 5 टीमें, मुंबई इंडियंस, दिल्ली कैपिटल, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, कैपरी ग्लोबल होल्डिंग्स (लखनऊ), गुजरात जायंट्स की टीम शामिल है. जिनके पास कुल 90 स्लॉट खाली हैं, जिनमें 30 विदेशी खिलाड़ियों के लिए हैं. यानी कि 409 में से 90 महिला प्लेयर्स की ही नीलामी हो सकेगी. 


कौन किस कैटेगरी में किया शामिल
एमपीएल की ऑक्शन में नीलानी का अधिकतम बेस प्राइज 50 लाख रुपये है, जिसमें कप्तान हरमनप्रीत कौर, स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा समेत 24 खिलाड़ी हैं. इसमें 11 भारतीय और 14 विदेशी प्लेयर्स हैं. जबकि 40 लाख के बेस प्राइज में 30 प्लेयर्स हैं. इसके अलावा 30 लाख के बेस प्राइज में बाकी महिला प्लेयर्स हैं. 


नीचे देखें प्लेयर्स की पूरी लिस्ट (Women’s Premier League 2023 Players List)