GGT vs RCBW Live Streaming: विमेंस प्रीमियर लीग (WPL 2023) का धमाका शुरू हो चुका है, दर्शकों को चौके-छक्कों की खूब बरसात देखने को मिल रही है. लीग में अब तक खेले गए 5 मैचों में खूब रन बरसे हैं. आज यानी 8 मार्च को गुजरात जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू महिला टीम (Gujarat Giants vs Royal Challengers Bangalore Women, के बीच टूर्नामेंट का छठवां मैच खेला जाएगा. दोनों टीमें  अभी तक कमाल नहीं दिखा पाई हैं, दोनों ने दो-दो मैच खेले हैं और दोनों में हार मिली है, यानी आज स्मृति मंधानी की आरसीबी और स्नेहा राणा की गुजरात जायंट्स पहली जीत दर्ज करना चाहेगी. जानिए इस मुकाबले को आप टीवी और मोबाइल पर कब और कहां देख सकते हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

WPL 2023 का छठा मैच किन टीमों के बीच खेला जाएगा? 
WPL 2023 का छठा मैच गुजरात जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू महिला टीम (Gujarat Giants vs Royal Challengers Bangalore Women, के बीच खेला जाएगा.


WPL 2023: गुजरात जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के बीच मुकाबला कब खेला जाएगा? (GGT vs RCB W Match Date) 
WPL 2023 के छठे मैच में 8 मार्च को गुजरात जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू महिला टीम आमने-सामने होंगी. 


WPL 2023:गुजरात जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के बीच मुकाबला कितने बजे शुरू होगा? (GGT vs RCB W W Match Time) 
गुजरात जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के बीच होने वाला मैच शाम 7.30 बजे से शुरू हो जाएगा. 


WPL 2023: गुजरात जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू किस मैदान पर आमने-सामने होंगी? (GGT vs RCB W Match Venue) 
गुजरात जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू की टीम ब्रेबोर्न स्टेडियम में यह मैच खेलेंगी.


WPL 2023: गुजरात जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू मैच को टीवी पर कहां देख सकते हैं? (GGT vs RCB W Match Broadcast) 
क्रिकेट फैंस WPL 2023 के मैचों का मजा स्पोर्ट्स 18 पर ले सकते हैं. यहां गुजरात जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के बीच होने वाले मैच को लाइव देख पाएंगे.


WPL 2023: गुजरात जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू मैच को मोबाइल-लैपटॉप पर कहां देख सकते हैं? (GGT vs RCB W Match Live Streaming) 
गुजरात जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू मैच को मोबाइल-लैपटॉप पर आप जिओ सिनेमा एप के जरिए देख सकते हैं. 


गुजरात जायंट्स संभावित प्लेइंग इलेवन (Gujarat Giants Probable XI)
स्नेह राणा (कप्तान), एस मेघना, सोफिया डंकले, सुषमा वर्मा (विकेटकीपर), एशलेग गार्डनर, हेमलता, एनाबेल सदरलैंड, हरलीन देओल, किम गर्थ, मानसी जोशी, तनुजा कंवर.


आरसीबी संभावित प्लेइंग इलेवन (RCB Probable XI)
स्मृति मंधाना (कप्तान), सोफी डिवाइन, हीथर नाइट, दिशा कसाट, एलिसे पेरी, ऋचा घोष (विकेटकीपर), कनिका आहूजा, आशा शोभना, प्रीति बोस, मेगन शुट्ट, रेणुका ठाकुर.