WPL 2023 की ग्रैंड ओपनिंग में कियारा-कृति का दिखेगा धांसू डांस, जानिए कब, कहां, कैसे देखें लाइव स्ट्रीमिंग
WPL 2023 opening ceremony Live streaming: विमेंस प्रीमियर लीग का धमाकेदार आगाज 4 मार्च से होने जा रहा है. बीसीसीआई ने लीग की ग्रैंड ओपनिंग सेरेमनी का इंतजाम किया है. जिसमें कृति सेनन, कियारा आडवाणी की धांसू डांस परफॉर्मेंस भी देखने को मिलेगी.
WPL 2023 opening ceremony Live streaming: विमेंस प्रीमियर लीग का धमाकेदार आगाज 4 मार्च से होने जा रहा है. बीसीसीआई ने लीग की ग्रैंड ओपनिंग सेरेमनी का इंतजाम किया है. जिसमें कृति सेनन, कियारा आडवाणी की धांसू डांस परफॉर्मेंस भी देखने को मिलेगी. बता दें कि 4 मार्च को ही लीग का पहला मैच गुजरात जायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा. यहां देखिए ओपनिंग सेरेमनी की लाइव स्ट्रीमिंग आप कहां देख सकते हैं. साथ ही इससे जुड़ी अन्य डिटेल.
महिलाओं के लिए टिकट होंगे फ्री
WPL 2023 में महिलाओं की इंट्री एकदम फ्री होगी. यानी उनको टिकट के लिए कोई पैसा नहीं देना होगा. वहीं पुरुषों के लिए भी 100 रुपये से टिकट शुरू हो रहे हैं. आप बुक मॉय शो और पेटीएम इनसाइट पर जाकर टिकट की ऑनलाइन बुकिंग कर सकते हैं.
WPL 2023 की ओपनिंग सेरेमनी किस तारीख को आयोजित होगी? ( WPL 2023 opening ceremony Date)
बीसीसीआई द्वारा शेयर की गई जानकारी के मुताबिक विमेंस प्रीमियर लीग के पहले सीजन की ग्रैंड ओपनिंग चार मार्च को होने जा रही है.
WPL 2023 की ओपनिंग सेरेमनी कहां आयोजित होगी? ( WPL 2023 opening ceremony Venue)
विमेंस प्रीमियर लीग के पहले सीजन की ग्रैंड ओपनिंग नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में आयोजित की जाएगी.
WPL 2023 ओपनिंग सेरेमनी में कौन-कौन परफॉर्मेंस देगा? (WPL 2023 opening ceremony Performer List)
बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी, कृति सेनन और सिंगर एपी ढिल्लों शानदार WPL 2023 की ओपनिंग सेरेमनी में परफॉरमेंस देंते नजर आएंगे. कृति और कियारा धमाकेदार डांस का जलवा दिखाएंगी. वहीं, एपी ढिल्लों अपनी आवाज का जादू बिखेरेंगे. रिपोर्ट्स के मुताबिक बीसीसीआई विमेंस प्रीमियर लीग के एंथम के लिए भी प्लान कर रहा है, जिसे सिंगर शंकर महादेवन अपनी आवाज दे सकते हैं.
उम्मीद लगाई जा रही है कि इनकी परफॉर्मेंस को देखने के लिए दर्शकों से स्टेडियम खचाखच भरा नजर आएगा. बता दें कि 4 मार्च को गुजरात जाइंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच मैच भी खेला जाएगा. ओपनिंग सेरेमनी शाम 5.30 बजे से शुरू हो जाएगी. गेट चार से बजे से खुल जाएंगे. बुक माई शो से आप ऑनलाइन टिकट बुक कर सकते हैं.