लखनऊ: योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) की सरकार ने उत्तर प्रदेश (UP Government) के युवाओं के लिए स्मार्टफोन और टैबलेट वितरण (Free Samrtphone and Tablet) की तारीख और उसके लिए मानक तय कर लिए हैं. बता दें, सीएम योगी का यह बड़ा तोहफा पाने के लिए प्रदेश के युवाओं ने भारी मात्रा में रजिस्ट्रेशन कराया है. इसके बाद नियमानुसार टैबलेट और स्मार्टफोन बांटने की तैयारी पूरी कर ली गई है. अब सरकार ने इसके वितरण के लिए डेट और मानकों का भी ऐलान कर दिया है. यहां जानें पूरी डिटेल...


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

PM Kisan 10th Installment: खत्म हुआ इंतजार, अगले हफ्ते खाते में आने वाली है 10वीं किस्त!


इस तारीख को युवाओं को मिलेंगे स्मार्टफोन/टैबलेट
जानकारी के मुताबिक, देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती (25 दिसंबर) पर स्मार्टफोन और टैबलेट वितरण के पहले फेज की शुरुआत हो जाएगी. 


तय किए गए ये मानक 
1. तकनीकी शिक्षा, चिकित्सा शिक्षा और व्यावसायिक पाठ्यक्रमों के छात्रों टैबलेट दी जाएगी
2. स्नातक (Under Graduation) और स्नातकोत्तर (Post Graduation) कोर्सेस के छात्रों को स्मार्टफोन दिया जाएगा. 
3. इसी के साथ कुल 68 लाख छात्रों को टैबलेट और स्मार्टफोन मिलेगा.


UPTET New Exam Date 2021: नई तारीख का ऐलान जल्द, नए सिरे से जारी होंगे एडमिट कार्ड, देखें लेटेस्ट अपडेट


फर्स्ट फेज में 10 लाख स्मार्टफोन का वितरण
बताया जा रहा है कि स्मार्टफोन और टैबलेट के वितरण के पहले चरण (जो कि 25 दिसंबर से शुरू किया जाएगा) में 10.5 लाख स्मार्टफोन और 2.5 लाख टैबलेट बाटे जाएंगे. उम्मीद है कि आईटी डिपार्टमेंट को 20 दिसंबर तक स्मार्टफोन की सप्लाई मिल जाएगी. इसके 5 दिन बाद वितरण भी शुरू कर दिया जाएगा. 


टैबलेट वितरण अगले महीने से
जानकारी के लिए बता दें कि टैबेलेट बाटने के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ जल्द ही डीजी शक्ति पोर्टल लॉन्च करने वाले हैं. हालांकि, टैबलेट की आपूर्ति दिसंबर के अंत तक ही हो पाएगी. यानी इसका वितरण जनवरी से पहले शुरू नहीं हो सकता. 


UP Free Ration: अनाज के साथ फ्री मिलेगा एक-एक किलो नमक, चना और तेल; जानें कब से शुरू होगा वितरण


ये कंपनियां ले रहीं टेंडर में भाग
वहीं, यह भी बता दें कि टैबलेट के लिए विशटल, सैमसंग और एसर (सेलकॉन) ने टेंडर में भाग लिया है. इसके अलावा, स्मार्टफोन के लिए लावा, सैमसंग (सेलकॉन) और सैमसंग (यूनाइटेड) काम में लगा है.


WATCH LIVE TV