Yogi Government Action Against Officers: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आम लोगों की शिकायतों के निस्तारण में बाधा बन रहे अधिकारियों पर बड़ा एक्शन लिया है. सरकार ने साफ किया है कि संतोषजनक जवाब न मिलने पर अफसरों पर कार्रवाई तय है. जिन अधिकारियों पर गाज गिरने वाली है, उनमें 10 शासन स्तर के विभागाध्यक्ष, 5 कमिश्नर, 10 डीएम, 5 विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष, 5 नगरायुक्त शामिल हैं. इसके अलावा, 10 तहसीलों को भी नोटिस जारी किया गया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आपको बता दें, पुलिस महकमे में 3 एडीजी और आईजी, 5 आईजी और डीआईजी, 10 कमिश्नरेट, एसएसपी और एसपी, 10 थानों से भी स्पष्टीकरण मांगा गया है.


आज ही हुआ बड़ा प्रशासनिक फेरबदल
आपको यह भी बता दें कि योगी सरकार प्रशासनिक अधिकारियों की नकेल कसने में लगातार लगी हुई है. आज ही प्रदेश में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल हुआ है. आज 16 आईएएस अधिकारियों के विभागीय तबादले किए गए हैं. इस कड़ी में नवनीत सहगल को अपर मुख्य सचिव सूचना से हटाया गया और खेलकूद विभाग में तैनात कर दिया गया है. वहीं, उनके सूचना विभाग की जिम्मेदारी आईएएस संजय प्रसाद को दी गई है.


पार्थसारथी को दिया गया चिकित्सा विभाग
इतना ही नहीं, पार्थसारथी सेन शर्मा को प्रमुख सचिव चिकित्सा स्वास्थ बनाया गया है. हाल ही में पार्थसारथी केंद्र से प्रतिनियुक्ति के बाद प्रदेश वापस आए हैं. 


अमित मोहन प्रसाद के हाथ से लिया गया स्वास्थ्य विभाग
गौरतलब है कि स्वास्थ्य विभाग में ट्रांसफर्रस पर उठे सवालों के बाद ACS अमित मोहन प्रसाद को भी हटाया गया है. अब उन्हें लघु उद्योग और हथकरघा विभाग की जिम्मेदारी दी गई है. 


Viral Video: लाल रंग की हाई हील्स में 'कोका..' गाने पर ऐसा थिरकी लड़की, नहीं हटेंगी नजरें